कोलकाता। Doctors Threatened To Resign: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में 5 अक्टूबर से अनशन पर बैठे ट्रेनी डॉक्टरों में से बीते दिनों 1 और डॉक्टर की हालात गंभीर हो गई है। जिसके बाद आरजी कर अस्पताल के पीड़ित के लिए न्याय की मांग कर रहे कल्याणी जेएनएम अस्पताल के 75 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। डॉक्टरों की इस धमकी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, अस्पताल के कुल 77 चिकित्सकों ने 14 अक्टूबर से काम बंद करने के अपने फैसले के बारे में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के पंजीयक को ईमेल के माध्यम से सूचित किया है। प्रोटेस्ट कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि मुखर्जी के स्टूल से खून आ रहा था। उन्हें पेट में तेज दर्द की भी शिकायत थी। 3 डॉक्टरों की हालत बिगड़ने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि सरकार हमारी सभी मांगें नहीं मान रही है। साथ ही कहा गया कि, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वे औपचारिक रूप से सामूहिक इस्तीफा देंगे।
Doctors Threatened To Resign: बता दें कि, इस मामले में राज्य सरकार ने शनिवार को कहा था कि डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा वैध नहीं है और सेवा नियमों के अनुसार इसे व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करना होता है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं और ऐसे हालात में काम नहीं कर सकते हैं। वे अपनी मांगों को लेकर बंगाल सरकार के रवैये से भी परेशान हैं, इसलिए जूनियर डॉक्टरों का साथ देने के लिए वे इस्तीफा देने को तैयार हैं।