नई दिल्लीः Doctors’ strike ends कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के खिलाफ आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपना हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। इधर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) ने भी हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की थी, जिसके बाद अब डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है और काम पर लौट गए हैं।
Doctors’ strike ends सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से सामान्य कामकाज बहाल का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि न्याय और चिकित्सा को रोका नहीं जा सकता। हड़ताल खत्म करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा किसुप्रीम कोर्ट की अपील और आश्वासन के बाद हम काम पर लौट रहे हैं। हम कोर्ट की सराहना करते हैं। उसके निर्देशों का पालन करने करते हैं। मरीजों की देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इधर, हड़ताल खत्म होने के साथ ही अस्पतालों में ओपीडी के साथ इलेक्टिव ऑपरेशन, वार्ड में सेवाएं, लैब में जांच की सुविधा सहित दूसरी सेवाएं सामान्य हो गईं।
Read More : अपने ही स्कूल की छात्रा पर बिगड़ी गुरुजी की नीयत, मोबाइल पर भेजने लगा ऐसा-ऐसा मैसेज, मामला दर्ज
कोलकाता कांड का स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। चीफ जस्टिस डीवाई। चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी। पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया था। इसका मकसद डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा व सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। इसके लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल बनाना है।