कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को मिलेंगे 11-11 हजार रुपए, उत्तराखंड के सीएम ने किया ऐलान | Doctors and personnel posted at Kovid ward in Uttarakhand to get Rs 11-11,000: Rawat

कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को मिलेंगे 11-11 हजार रुपए, उत्तराखंड के सीएम ने किया ऐलान

कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को मिलेंगे 11-11 हजार रुपए, उत्तराखंड के सीएम ने किया ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : February 2, 2021/12:09 pm IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र तथा कोविड वार्ड में मरीजों की सेवा करने वाले सभी चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों को सम्मान स्वरूप 11-11 हजार रू की धनराशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा यहां आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस को शामिल करने के मौके पर की। इन आपातकालीन एम्बुलेंस को विश्व बैंक सहायतित उत्तराखंड आपदा परियोजना के माध्यम से किया गया है।

Read More: आम बजट: प्रदेश के 4 लाख पेंशनर्स में से सिर्फ 10 हजार पेंशनर्स को ही मिलेगा आयकर रिटर्न की छूट, जानिए क्या है मामला

रावत ने यहां गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बिस्तरों की आईसीयू यूनिट का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में रहा है और आपातकालीन सेवा में 132 नई एम्बुलेंस के सम्मिलित होने से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि एडवांस और बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त ये एंबुलेंस खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी।

Read More: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी, 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कुल 271 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। रावत ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से अभी तक लगभग 2. 32 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 10 माह पूर्व राज्य में कुल 216 आईसीयू बिस्तर व 116 वेन्टीलेटर्स थे लेकिन अब आइसीयू बिस्तर बढ़कर 863 और 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के रूद्रपुर, हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ जल्दी ही तीन मेडिकल कॉलेज तैयार हो जायेंगे।

Read More: बजट के बाद सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता, जानिए क्या है आज का भाव