Doctor who punished 'Omikron' again infected with corona virus

‘ओमिक्रॉन’ को शिकस्त देने वाला डॉक्टर दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित

‘ओमीक्रोन’ को शिकस्त देने वाला डॉक्टर दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: December 7, 2021 3:22 pm IST

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

 

बेंगलुरु, सात दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को कथित तौर पर शिकस्त दे चुका शहर का एक डॉक्टर फिर से कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है। यह डॉक्टर भारत में ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित मिले पहले दो लोगों में से एक है। इस बीच, पुलिस ने उस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अधिकारियों को सूचना दिए बिना देश से बाहर चला गया है।

पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रवि नाइक ने दिया इस्तीफा, सदन में पार्टी सदस्यों की संख्या घटकर हुई 3

गुजराती मूल का दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति यहां पृथक-वास में था और वह सूचना दिए बिना दुबई के लिए रवाना हो गया।

पढ़ें- 1 फरवरी 2022 तक किसी भी स्व सहायता समूहों को राज्य शासन बाहर नहीं कर सकती.. कोर्ट का अहम फैसला

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह सच है कि ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिला डॉक्टर फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।’’ अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि संबंधित डॉक्टर को पृथक-वास में रखा गया है और उसे हल्के लक्षण हैं।

पढ़ें- फिल्म ’83’ में GOELD FROZEN FOODS पार्टनर, 24 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

इस बीच, पुलिस ने उस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन कर और अधिकारियों को बिना सूचना दिए देश से बाहर चला गया है।

पढ़ें- डीजे की धुन पर डांस और धान मिंजाई दोनों साथ.. युवाओं के जुगाड़ का वीडियो वायरल

स्वास्थ्य अधिकारियों को बिना बताए संक्रमित व्यक्ति को जाने देने को लेकर यहां के एक पांच सितारा होटल के प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम, 2020 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers