चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामला: चिकित्सकों के संघ ने नौ अक्टूबर को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की |

चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामला: चिकित्सकों के संघ ने नौ अक्टूबर को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की

चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामला: चिकित्सकों के संघ ने नौ अक्टूबर को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 12:58 AM IST
,
Published Date: October 8, 2024 12:58 am IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में एक कनिष्ठ चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए, ‘फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन’ (एफएआईएमए) ने सोमवार को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की।

चिकित्सकों के संघ ने आज एक बैठक की और घोषणा की कि भूख हड़ताल बुधवार को शुरू होगी।

नौ अगस्त को पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना सामने आई थी।

एफएआईएमए के अध्यक्ष सुवर्णकर दत्ता ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के साथ निकट संपर्क में हैं और अपने रुख पर एकजुट हैं।’’

दत्ता ने कहा, ‘‘व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने पश्चिम बंगाल में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देशव्यापी भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।’’

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)