Do regular worship of Tulsi plant, poverty will be away from home, by touching the leaves, this mantra will end negativity

तुलसी के पौधे की करें नियमित पूजा, घर से दूर होगी दरिद्रता, पत्ते को छूकर बोले ये मंत्र.. खत्म होगी नकारात्मकता

Do regular worship of Tulsi plant, poverty will be away from home, by touching the leaves, this mantra will end negativity

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: October 3, 2021 1:46 am IST

Regular worship of Tulsi plant

रायपुर।  कहा जाता है कि तुलसी के जड़ों के पास भगवान विष्णु खुद शालिग्राम के रूप में निवास करते हैं। मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर से नकारात्मकता दूर हो जाती है और घर में खुशियों का वास होता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत काफी पवित्र माना गया है।

पढ़ें- निजी स्‍कूल को कोरोना में शिक्षकों की सैलरी काटना पड़ा भारी, हाईकोर्ट पहुंचे शिक्षक

साथ ही उस घर में माता तुलसी जी की कृपा से धन की प्राप्ति होती है। तु़लसी का पौधा शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति भी देता है और शरीर को निरोग रखता है। मान्यता है कि तुलसी के पत्ते को खाने से शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ती है और सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से शरीर दूर रहता है। मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा होने पर नियमित रूप से उसकी पूजा की जानी चाहिए। शाम को तुलसी के आगे दीपक जलाना चाहिए. इतना ही नहीं, कहते हैं कि घर में तुलसी का पौधा होने से दरिद्रता और दुर्भाग्य कभी नहीं आता।

पढ़ें- समंदर के बीचो बीच क्रूज में ड्रग्स पार्टी, शाहरूख के बेटे आर्यन से भी पूछताछ, बॉलीवुड एक्टर के बेटे के साथ 8 गिरफ्तार 

तुलसी मंत्र

‘महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते’

कहते हैं इस मंत्र का जाप नियमित रूप से तुलसी के पत्ते या पौधे को छूते हुए करना चाहिए. इससे व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.

मंत्र का जाप करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

-कहते हैं कि तुलसी मंत्र का जाप करने से पहले अपने ईष्टदेव की पूजा जरूर करें. इसके बाद ही तुलसी मंत्र का जाप करना चाहिए.

-तुलसी मंत्र का जाप करने से पहले तुलसी को प्रणाम करें और पौधे में शुद्ध जल अर्पित करें.

-इसके बाद तुलसी जी का श्रृंगार करें. श्रृंगार में हल्दी और सिंदूर चढ़ाएं.

-इसके बाद तुलसी जी के आगे घी का दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं.

-फिर उनकी 7 बार परिक्रमा करें और ऊपर बताएं गए मंत्र का जाप करें.

पढ़ें- डेढ़ सौ रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, 300 स्टेशन हाई स्पीड कॉरिडोर से जुड़ेंगे

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहते हैं घर में जहां तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और शंकर का निवास होता है. कहते हैं कि अगर तुलसी के पौधे को छूकर इस खास मंत्र का जाप किया जाए, तो आप मनचाहा फल पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस खास तुलसी मंत्र के बारे में और मंत्र का जाप कैसे करें.

 

 

 
Flowers