नई दिल्ली। DMK MP’s flight ticket price increased : इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रही है। विपक्ष स्पीकर के सामने कई मुद्दों पर सवाल उठा रहा है। तो वहीं लोकसभा में एयरलाइंस की टिकट बुकिंग का मुद्दा उठा। इस दौरान डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने टाटा कंपनी पर सवाल खड़े किए।
DMK MP’s flight ticket price increased : उन्होंने आरोप लगाया कि कि टाटा कंपनी एयरलाइन्स की टिकट बुकिंग में मोनोपॉली करती है। इसके लिए उन्होंने खुद के टिकट बुकिंग का उदाहरण दिया। उन्होंने सदन में मुद्दा उठाते हुए बताया कि आखिर कैसे 33 हजार रुपये का टिकट 93 हजार तक पहुंच गया। जैसे ही डीएमके सांसद ने इस बात का जिक्र किया तो लोकसभा अध्यक्ष ने भी इस पर चिंता जता दी।
Raised questions to the @MoCA_GoI on the exorbitant price change in airline tickets due to booking software issues, and requested the Hon’ble Minister Thiru.@RamMNK to initiate enquiries into the matter. pic.twitter.com/dYvMHdrgjd
— Dayanidhi Maran தயாநிதி மாறன் (@Dayanidhi_Maran) July 25, 2024
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने प्रश्नकाल के दौरान संसद में कहा, “मैं टाटा के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइन से चेन्नई से दिल्ली का टिकट बुक कर रहा था, बुकिंग के समय फेयर 33,000 रुपये था। लेकिन, बुकिंग के दौरान कंपनी की वेबसाइट पर एरर आने से प्राइस बढ़कर 93 रुपये हो गया।” उन्होंने कहा कि यह देखकर मैं हैरान रह गया। दयानिधि मारन ने इस घटना को षडयंत्र बताया और इसकी जांच करने को कहा है।
दयानिधि मारन के आरोपों के बाद सिविल एविशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने कहा कि वे इस मामले की जांच कराएंगे। वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इस मामले पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सिविल एविएशन मिनिस्टर से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाए, क्योंकि सांसदों को मिलने वाले यात्रा भत्ता का पैसा सरकार के कोष से जाता है।