द्रमुक ने इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की |

द्रमुक ने इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की

द्रमुक ने इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 11:48 AM IST
,
Published Date: January 11, 2025 11:48 am IST

इरोड (तमिलनाडु), 11 जनवरी (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने पांच फरवरी को होने वाले इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को पूर्व विधायक वी सी चंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ समझौता होने के बाद चेन्नई में जारी एक बयान में उनके नाम की घोषणा की।

यह सीट विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलंगोवन के निधन से रिक्त हुई है और इसलिए इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वी सी चंद्र कुमार 13 जनवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

भाषा योगेश शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers