DM Raid On Alcohol Shop: जब खुद कलेक्टर पहुंचे शराब खरीदने... मांगा अपना पसंदीदा ब्रांड, लेकिन रेट को लेकर हो गया विवाद और फिर.. |

DM Raid On Alcohol Shop: जब खुद कलेक्टर पहुंचे शराब खरीदने… मांगा अपना पसंदीदा ब्रांड, लेकिन रेट को लेकर हो गया विवाद और फिर..

DM Raid On Alcohol Shop: जब खुद कलेक्टर पहुंचे शराब खरीदने... मांगा अपना पसंदीदा ब्रांड, लेकिन रेट को लेकर हो गया विवाद और फिर..

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 09:21 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 9:21 pm IST

उत्तराखंड। DM Raid On Alcohol Shop: उत्तराखंड के देहरादून के डीएम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि, वे किसी शराब के ठेके में लाइन लगाए हुए शराब खरीदते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं डीएम ने साहब ने अंग्रेजी शराब के ठेके से 680 रुपये की व्हिस्की भी खरीदी। लेकिन अचानक ही कुछ ऐसा हुआ जिससे जिले का पूरा शराब तंत्र हिल गया और शराब के ठेके पर हड़कंप मच गया।

Read More: Sherlyn Chopra Bold Photoshoot : एक्ट्रेस ने फिर बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन, बैड पर लेट कर कराया बोल्ड फोटोशूट, देखते ही हो रहा वायरल 

लगातार मिल रही थी शिकायत

दरअसल, इस डीएम का नाम साविन बंसल है। जिन्हें लगातार खबर मिल रही थी कि, शराब के ठेके पर लोगों से कीमत से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि, ग्राहक जब भी ठेके पर पहुंचता है, वहां खड़ा सेल्समैन व्हिस्की या बीयर के दाम से अतिरिक्त 10 या 20 रुपये जरूर वसूलता है। ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज करते हैं और दाम से अतिरिक्त 10-20 रुपये दे देते हैं। अगर किसी ने आपत्ति की तो, ज्यादातर मामले में सेल्समैन ग्राहक से बदतमीजी करने लगता है। यह किसी एक ठेके का हाल नहीं लगभग सभी ठेकों पर देखने को मिलती है।

Read More: कवर्धा अग्निकांड को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान 

डीएम से भी की बदतमीजी

वहीं डीएम साविन बंसल ने इस मामले को  गंभीरता से लिया और  शिकायत की जांच करने खुद शराब के ठेके पर पहुंच गए। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने लाइन में लगकर खुद शराब खरीदी और सेल्समैन ने उनसे भी ज्यादा पैसे वसूले। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डीएम साविन ने 660 रुपये की व्हिस्की 680 में खरीदी जिसके बाद उन्होंने ज्यादा पैसे वसूलने पर आपत्ति जताई तो सेल्समैन ने डीएम के साथ भी बदतमीजी करने लगा।

Read More: MSME Loan : मह‍िलाओं वाले एमएसएमई को बगैर गारंटी मिलेगा लोन, क्‍या है मोदी सरकार की योजना?, जानें… 

DM Raid On Alcohol Shop: बात सिर्फ यहां नहीं रूकी। यह सब होने के बाद जब डीएम साविन बंसल ने अपनी पहचान बताते हुए मामले की कार्रवाई शुरू की तो संबंधित आबकारी अधिकारी को फोन लगाया और जांच के आदेश दिए। इसके बाद मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकरी ने दुकान पर मौजूद सेल्समैन को डांट तो लगाई ही, साथ ही दुकान के मालिक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका।

 
Flowers