DM issues order to Close All Schools Immediately due to Cold Wave

8वीं तक के सभी स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया फैसला

DM issues order to Close All Schools Immediately due to Cold Wave सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए बंद किया गया

Edited By :   Modified Date:  December 25, 2022 / 10:12 PM IST, Published Date : December 25, 2022/10:11 pm IST

DM issues order to Close All Schools Immediately : बिहार। देश के लगभग सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। दो-तीन दिन से अचानक बढ़ी ठंड की वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। बिहार में भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है।

Read more: कोरोना अलर्ट के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, देश के हर सरकारी अस्पतालों में होगा ये काम 

शिक्षा विभाग द्वारा 23 दिसंबर को स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया गया था। 31 दिसंबर के बाद भी ठंड जारी रहती है तो आगे भी स्कूल बंद रखे जा सकते हैं। यह फैसला कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए लिया गया है।

26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए बंद रखने का निर्देश

बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में राजधानी पटना समेत सभी जिलों के जिलाधिकारियों को 31 दिसंबर 2022 तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। क्रिसमस की वजह से 25 दिसंबर 2022 को सार्वजनिक छुट्टी रहती है। मुजफ्फरपुर के DM द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Read more: ये हैं सबसे सस्ती 3 स्पोर्टी कारें, कीमत सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप 

DM issues order to Close All Schools Immediately : मुजफ्फरपुर डीएम ने पत्र के माध्यम से कहा है कि बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी इस आदेश का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। अगर कोई निजी या सरकारी स्कूल आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें