150 fire personnel will be deployed during Diwali

Diwali 2024: दिवाली को लेकर फायर विभाग ने कसी कमर, बाजारों में चप्पे-चप्पे पर होगी 150 फायर कर्मियों की तैनाती

Diwali 2024: दिवाली को लेकर फायर विभाग ने कसी कमर, बाजारों में चप्पे-चप्पे पर होगी 150 फायर कर्मियों की तैनाती

Edited By :   Modified Date:  October 30, 2024 / 10:25 PM IST, Published Date : October 30, 2024/10:25 pm IST

नोएडा। Diwali 2024: 29 अक्टूबर धनतेरस के साथ दिवाली की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में देशभर में कल बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं इस बार फायर विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के डेढ़ सौ कर्मचारी फील्ड में मौजूद होंगे। फायर विभाग के मुताबिक 25 के आसपास हॉटस्पॉट, जिनमें बड़े बाजार, मार्केट प्लेस और पब्लिक प्लेस शामिल हैं, इन सभी जगहों पर आम जनता के बीच फायर विभाग के कर्मचारी भी मौजूद होंगे, क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि जब आग लगने की घटना होती है तो उसकी सूचना विभाग तक पहुंचने में देरी होती है। इस कारण कई बार बड़ा नुकसान हो जाता है।

Read More: Indian Model Sexy Video: मॉडल ने जींस के बटन खोल कर दिखाई दिलकश अदाएं, सेक्सी डांस मूव्स से धड़काया फैंस का दिल, वायरल हुआ वीडियो

गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि, इस बार सभी फायर कर्मियों को ब्रीफ किया गया है कि वह ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना यूनिट के भी मौजूद रहें और अगर वहां पर कोई अनहोनी या आग लगने की घटना होती है तो उसकी जानकारी और करंट लोकेशन तुरंत फायर विभाग के ऑफिस में साझा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कई बार करंट लोकेशन ना होने की वजह से और सूचना देर से मिलने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देर हो जाती है, जिससे आग काफी ज्यादा बढ़ चुकी होती है। फायर विभाग ने बताया है कि उनकी 17 गाड़ियां अलग-अलग लोकेशन में मौजूद होंगी, जिनमें नोएडा के सबसे बड़े मार्केट अट्टा, मॉल आदि शामिल हैं। इन गाड़ियों में चार बुलेट गाड़ियां होगी, जो छोटी आग पर काबू पाने के लिए काफी होती हैं।

Read More: reliance jio diwali gift employees: मुकेश अम्बानी ने जिओ के कर्मचारियों को दिया दीवाली गिफ्ट.. लोगों ने कहा ‘ये तो जिओ मार्ट का एक्सपायरी माल है’.. जानें क्या था भीतर

Diwali 2024: नोएडा में काफी ज्यादा हाई राइज सोसाइटी हैं। इन सोसाइटी में भी अक्सर देखने को मिला है कि आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. दीपावली के चलते यहां पर मौजूद मेंटेनेंस और सुरक्षा कर्मियों को भी फायर विभाग की तरफ से पहले से तैयारी करके रखने के लिए कहा गया है। इन सोसाइटी में रहने वाले लोगों को बताया गया है कि वह सोसाइटी के पार्क या फिर खुले एरिया में ही दीपावली सेलिब्रेशन करें, जिससे किसी तरीके की कोई अपनी घटना ना हो पाए।