Divya Pahuja Murder Case Update: 'दिव्या को लड़कियों में थी दिलचस्पी...', मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक ने किए कई बड़े खुलासे |Divya Pahuja Murder Case Update

Divya Pahuja Murder Case Update: ‘दिव्या को लड़कियों में थी दिलचस्पी…’, मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक ने किए कई बड़े खुलासे

Divya Pahuja Murder Case Update: 'दिव्या को लड़कियों में थी दिलचस्पी...', मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक ने किए कई बड़े खुलासे

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2024 / 02:57 PM IST
,
Published Date: April 4, 2024 2:57 pm IST

Divya Pahuja Murder Case Update: नई दिल्ली। हरियाणा की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक अभिजीत के अनुसार, दिव्या को लड़कियों में दिलचस्पी थी। अभिजीत  ने बताया कि ये बात उसे खुद दिव्याी न कही थी। बता दें कि दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में पेश चार्जशीट मे अभिजीत के बयान है, जिसमें दिव्या द्वारा लड़की और 30 लाख रुपए की भी डिमांड का भी जिक्र है। होटल मालिक ने बताया कि दिव्या ने उसे पहले भी पैसे मांगे थे और बार-बार उससे पैसे मांग रही थी, जिस कारण उसे गुस्सा आकर उसने दिव्या को माथे पर सीधे गोली मार दी थी।

Read more: Ayodhya Ram Navami: ‘रामलला को 24 घंटे जगाएंगे क्या..’? रामनवमी पर 24 घंटे दर्शन पर चंपत राय ने दिया बड़ा बयान 

होटल मालिक ने बताया की उसकी और दिव्या की मुलाकात 2014 में हुई थी। अभिजीत ने अपने और दिव्या के अवैध संबंधों के बारे में भी बताया। अभिजीत ने बताया कि वो दिव्या को रुपए देता रहता था। अभिजीत के मुताबिक, उसने दिव्या को अब तक साढ़े 3 लाख रुपए दिए थे, जिसमें 1.40 लाख रुपए का मोबाइल और बाकी कैश शामिल है। फिर भी वह 30 लाख रुपए की भी डिमांड कर रही थी। जब उसने पैसे देने से इनकार दिया तो दिव्या  कहने लगी कि वो सारी बातें उसके घरवालों और दोस्तों को बता देगी। इसी वजह से गुस्से में आकर अभिजीत ने उसे गोली मारी।

Read more: IMD Heat Wave Alert: अप्रैल में ही लू की चेतावनी… राज्य के इन हिस्सों में पड़ेगी भीषण गर्मी, अलर्ट जारी 

बता दें कि बीते 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल के रूम नंबर 111 में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी। होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने ही मॉडल की हत्या की थी। वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराज नाम के आरोपी से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश बरामद करने में सफलता मिली है। बलराज ने ही पुलिस को जानकारी दी है कि उसने दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी। दिव्या पाहुजा की हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने शव को ठिकाने लगाने का जिम्मा अपने गुर्गे बलराज गिल को दिया था।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers