अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए बयान पर अयोध्या के जिला सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को समन भेजा है। वकील मुरलीधर चतुर्वेदी ने बताया, “राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक बातें कही थी। न्यायालय में हमने उनके खिलाफ याचिका डाली है।“
ये भी पढ़ेंः कोविड-19 महामारी के कारण पश्चिम बंगाल में कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर अभी नहीं…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जे.पी. नड्डा, राहुल गांधी के “तानाशाह“ वाले ट्वीट पर कहा है कि क्या जरुरी है कि राहुल गांधी को गंभीरता से लिया जाए? उनका भारतीय राजनीति को लेकर क्या दृष्टिकोण रहा है यह सब जानते हैं। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती। अगर ’एम’ से शुरू करें तो मोती लाल नेहरू का भी नाम आता है, इसलिए उन्हें देखकर टिप्पणी करनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः भाजपा से लड़ने के लिए बिना शर्त कांग्रेस में पुन: शामिल होने के लिय…
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि तानाशाहों का नाम ‘एम’ से ही क्यों शुरू होता है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”und” dir=”ltr”>Why do so many dictators have names that begin with M ? <br><br>Marcos <br>Mussolini<br>Milošević <br>Mubarak<br>Mobutu<br>Musharraf<br>Micombero</p>— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href=”https://twitter.com/RahulGandhi/status/1356836500076261378?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 3, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>