रिश्वत देने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार | District excise officer arrested in bribery case

रिश्वत देने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

रिश्वत देने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: January 22, 2021 8:52 am IST

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत देने के एक मामले में सवाईमाधोपुर के जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि सैनी को ब्यूरो के तत्कालीन चौकी प्रभारी व उपाधीक्षक भैरूलाल को 20 हजार रुपये मासिक बंधी के रूप में देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उपाधीक्षक भैरूलाल को ब्यूरो की एक टीम ने पिछले दिनों मासिक बंधी के रूप में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

सोनी के अनुसार उस प्रकरण की जांच में यह सामने आया कि जिला आबकारी अधिकारी सैनी भी चौकी प्रभारी भैरूलाल के लगातार संपर्क में था। इस पर सैनी से पूछताछ की गयी तो उसने भैरूलाल को 20 हजार रुपये मासिक बंधी के रूप में देने की बात स्वीकार की जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

भाषा पृथ्वी निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)