जम्मू-कश्मीर: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना अलग-अलग राज्यों से हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों ने फिर से लॉकडाउन की ओर रूख किया है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 28 अगस्त से 1 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 24 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1317 नए मरीजों की पुष्टि
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार 28 अगस्त से 1 सितंबर की मध्यरात्रि तक जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान क्लीनिक, केमिस्ट शॉप, होम्योपैथी शॉप, आयुर्वेदिक शॉप और टेस्टिंग लैब जैसी आवश्यक सेवाओं को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक लॉकडाउन से छूट दी गई है। वहीं, अन्य दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी।
J&K: District administration of Samba orders complete lockdown in the district from August 28 to September 1 midnight.
Essential services like clinics, chemist shops, homeopathy shops, ayurvedic shops & testing labs exempted from the lockdown with timings from 9 am to 8 pm.— ANI (@ANI) August 27, 2020
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
58 mins ago