सांई बाबा के जन्मस्थान पर विवाद, आज से अनिश्चितकाल तक बंद रहेगा शिरडी | Dispute over Sai Baba's birthplace, Shirdi will remain closed indefinitely from today

सांई बाबा के जन्मस्थान पर विवाद, आज से अनिश्चितकाल तक बंद रहेगा शिरडी

सांई बाबा के जन्मस्थान पर विवाद, आज से अनिश्चितकाल तक बंद रहेगा शिरडी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: January 19, 2020 3:34 am IST

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले के खिलाफ जंग छेड़ते हुए सांई समर्थकों ने आज से शिरडी बंद करने का फैसला किया है। मुद्दा साईं बाबा के जन्म स्थान को लेकर है और साईं समर्थक इसे आस्था का सवाल मानकर लड़ाई लड़ने को तैयार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:69 हजार शिक्षामित्रों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सरकार 6 म…

दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद शिरडी ग्राम सभा ने रविवार को बंद करने का फैसला किया है, सीएम की ओर से साई जन्मभूमि पाथरी शहर के लिए विकास निधि के ऐलान के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, मुख्यमंत्री के बयान से शिरडी के लोग नाराज हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, सीएए को लागू करने से इनकार नहीं क…

19 जनवरी से शिरडी में अनिश्चकालीन बंद बुलाया गया है, साईं भक्तों का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार आस्था से खिलवाड़ कर रही है, शिरडी में ग्रामीणों और ट्रस्ट से जुड़े लोगों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद ये फैसला किया गया है कि रविवार यानि 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: देशद्रोह के मामले में कांग्रेस नेता को 24 जनवरी तक जेल

साईं के जन्म स्थान को लेकर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन बीती 9 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी को साई के जन्म स्थान की हैसियत से विकसित करने के लिए 100 करोड़ के पैकेज का ऐलान कर दिया, इसके बाद से ही ये विवाद भड़क गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 54 सीटों पर तय किए उम्मीदव…