नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि रोग प्रबंधन के कारण भारत में मलेरिया के मामलों में कमी आई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराप जाधव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रोग प्रबंधन में सक्रिय निगरानी के साथ मामले का जल्दी पता लगाना और उसके बाद पूर्ण और प्रभावी उपचार, रेफरल सेवाओं को मजबूत करना, महामारी की तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया शामिल हैं।
जाधव ने कहा कि चयनित उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में कीटनाशकों के छिड़काव (आईआरएस) ने एकीकृत ‘वेक्टर’ प्रबंधन भी किया।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में जाधव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेत्र रोग ट्रेकोमा को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृश्यबाधिता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कई कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सुझाव के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ‘सेफ’ रणनीति को पूरे देश में लागू किया गया।
भाषा अविनाश सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)