world's largest camera collection holder Dilish Parekh passed away

दिलीश पारेख का हुआ निधन, जानें जाते थे दुनिया के सबसे बड़े कैमरा कलेक्शन रखने के लिए

Dilish Parekh passed away : एंटीक कैमरों और फोटोग्राफिक उपकरणों के सबसे बड़े कलेक्शन के दो विश्व रिकॉर्ड रखने वाले फोटोग्राफर दिलीश पारेख का

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2023 / 07:20 PM IST
,
Published Date: February 2, 2023 7:20 pm IST

मुंबई: Dilish Parekh passed away : एंटीक कैमरों और फोटोग्राफिक उपकरणों के सबसे बड़े कलेक्शन के दो विश्व रिकॉर्ड रखने वाले फोटोग्राफर दिलीश पारेख का बुधवार देर रात मुंबई में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। उन्होंने अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पारेख के परिवार में उनकी पत्नी बिनीता, बेटे जय और हर्ष हैं।

यह भी पढ़ें : महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से मसाज कराते पीएचसी प्रभारी का Video वायरल, कहती रही “वीडियो मत बनाओ ना सर”

गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस में भी शामिल है पारेख का नाम

Dilish Parekh passed away :  अपने शुरूआती करियर में एक स्वतंत्र फोटोग्राफर पारेख ने 2,634 एंटीक कैमरों के अपने कलेक्शन के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस (2003) में जगह बनाई थी और जीडब्ल्यूआर प्रमाणपत्र के साथ अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, जिसमें उन्हें 4,425 कैमरे (2013) के लिए सम्मान से नवाजा गया था। उन्होंने 1977 में अपना करियर शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया भर के विभिन्न निमार्ताओं से अलग-अलग शेप और साइज के कैमरों को इकट्ठा करना शुरु कर दिया था।

यह भी पढ़ें : ‘आम चुनाव सामने है इसलिए अखंड भारत, हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठ रहा है’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने IBC24 से कही ये बात

पारेख के पास था शानदार कैमरा कलेक्शन

Dilish Parekh passed away :  पारेख के शानदार कलेक्शन में लीका, रॉलिफ्लेक्सेस, जीस, लिनोफ, कैनन, निकॉन, कोडक शामिल हैं। इनमें 1934 में निर्मित लीका 250 भी शामिल है, जो एक दुर्लभ चीज है। यह जर्मन कंपनी द्वारा निर्मित था। कलेक्शन में 1962 में जर्मन कंपनी द्वारा निर्मित बेसा 2 भी शामिल है। इसके अलावा, टेसिना एल, जिसे दुनिया का सबसे नन्हा और सबसे हल्का 35 मिमी कैमरा कहा जाता है, जिसका वजन सिर्फ 155 ग्राम है. यह 1959 का एक ट्विन-लेंस रिफ्लेक्स कैमरा है. इसे कोंकावा, स्विट्जरलैंड द्वारा निर्मित किया गया था, भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : मस्जिद में विस्फोट करने वाला आतंकी पुलिस की वर्दी में घुसा था अंदर, अधिकारी के खुलासे ने मचाया हड़कंप 

पिता ने विरासत में दिए थे 600 कैमरे

Dilish Parekh passed away :  अपने पिता द्वारा 600 कैमरों के क्लेक्शन को विरासत में देने के बाद पारेख फोटोग्राफी उपकरणों की ओर आकर्षित हुए। उन्होंने अपना कलेक्शन लॉन्च किया और इसे लगभग 4,500 तक बढ़ाया. उनके कलेक्शन की अन्य रोचक चीजों में 1907 का लेदर बाउंड रॉयल मेल पोस्टेज स्टैम्प कैमरा था, जो एक समय में 15 स्टैम्प साइड के पिक्चर्स खींच सकता था। हालांकि, दुनिया भर के बड़े-बड़े लोगों ने पारेख के कलेक्शन को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगायी, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने कलेक्शन में से एक भी कैमरे नहीं बेचा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers