दिलीप कुमार की वजह से सिनेमा का प्रशंसक बना : मनोज कुमार | Dilip Kumar made a fan of cinema: Manoj Kumar

दिलीप कुमार की वजह से सिनेमा का प्रशंसक बना : मनोज कुमार

दिलीप कुमार की वजह से सिनेमा का प्रशंसक बना : मनोज कुमार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : July 7, 2021/11:13 am IST

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) अभिनेता मनोज कुमार ने बुधवार को कहा कि वह दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की वजह से ही सिनेमा के प्रशंसक बने थे।

दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में आज सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।

सिनेमा से मनोज कुमार के प्रेम की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने 11 साल की उम्र में दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म ‘शबनम’ देखी। युवा हरिकिशन गिरि गोस्वामी पर दिलीप कुमार के अभिनय का इतना असर हुआ कि उन्होंने 1949 में आई फिल्म में दिवंगत अभिनेता के चरित्र नाम पर अपना नाम रखने का निर्णय किया।

इस तरह हरिकिशन गिरि गोस्वामी ने जब 1950 के दशक के अंत में फिल्मों में प्रवेश किया तो वह मनोज कुमार बन गए।

अब 83 वर्ष के हो चुके मनोज कुमार ने कहा कि उनके आदर्श दिलीप कुमार के निधन के बाद एक युग का अंत हो गया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अशोक कुमार, राज कपूर, देव आनंद और अब दिलीप कुमार भी चले गए हैं। यह एक युग की समाप्ति है। वे सब अब वापस नहीं आएंगे। लेकिन उनकी विरासत आने वाले वर्षों में भी रहेगी।’’

मनोज कुमार ने कहा, ‘‘मुझे याद है जब मैं 1949 में रिलीज हुई फिल्म ‘शबनम’ में दिलीप कुमार साहब को देखने गया था। यह उनकी वजह से ही था कि मैं सिनेमा का प्रशंसक बन गया। फिल्म में उनके चरित्र से मुझे प्रेम हो गया जिसका नाम मनोज था। उस समय मैं 11 साल का था और मैंने तुरंत निर्णय किया कि यदि मैं अभिनेता बना तो अपना नाम मनोज कुमार रखूंगा।’’

‘वो कौन हैं’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी अनेक फिल्मों के अभिनेता रहे मनोज कुमार को वर्षों बाद 1981 में आखिरकार फिल्म ‘क्रांति’ में दिलीप कुमार के साथ पर्दे पर काम करने और उन्हें निर्देशित करने का अवसर प्राप्त हुआ।

मनोज कुमार ने कहा, ‘‘मैंने जब दिलीप कुमार को ‘क्रांति’ की कहानी सुनाई तो उन्होंने दो मिनट में ‘‘हां’’ कह दी। मेरा मन खुशी से भर उठा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिग्गज अभिनेता के साथ ‘क्रांति’ में काम करना मेरे लिए सपने का सच होने जैसा था।’’

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)