नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सरकार ने सोमवार को बताया कि हवाई अड्डों पर यात्रियों को परेशानी रहित यात्रा के लिए एक दिसंबर 2022 को शुरू की गई ‘डिजी यात्रा’ सुविधा अब 24 हवाई अड्डों पर उपलब्ध है और इसे चरणबद्ध आधार पर देश भर के सभी हवाई अड्डों पर आरंभ किया जाएगा।
राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी हवाई अड्डों पर की गई थी।
नायडू ने बताया कि ‘डिजी यात्रा’ शुरू होने के बाद से एक करोड़ से अधिक हवाई यात्रियों ने ‘डिजी यात्रा एप्लीकेशन’ डाउनलोड किया और डिजी यात्रा सक्षम हवाई अड्डों पर इसका उपयोग पांच करोड़ से अधिक बार किया गया है।
उन्होंने बताया कि ‘डिजी यात्रा’ में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए डिजी यात्रा सेंट्रल इकोसिस्टम (डीवाईसीई) को गोपनीयता के मूल सिद्धांतों पर तैयार किया गया है। इसके तहत यात्री के स्मार्टफोन वालेट में संग्रहित डेटा केवल मूल हवाई अड्डे के साथ सीमित अवधि के लिए साझा किया जाता है जहां यात्री को अपनी पहचान यानी आईडी की पुष्टि करनी होती है।
नायडू ने बताया कि हवाई अड्डों पर कोई डेटा एकत्र नहीं किया जाता है। इसके अलावा, ‘डिजी यात्रा’ के तहत हवाई अड्डों पर प्रक्रिया के लिए उपयोग किए जाने वाली डेटा को उड़ान के रवाना होने के 24 घंटे के भीतर ही सिस्टम से हटा दिया जाता है।
भाषा
मनीषा अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)