गुरुग्रामः Gurugram Rape Case हरियाणा के गुरुग्राम में 19-वर्षीय एक दिव्यांग युवती का कथित तौर पर घर से अपहरण किया गया और फिर एक व्यक्ति को बेच दिया गया, जहां उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया, हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़िता को बचा लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Gurugram Rape Case पुलिस के अनुसार, युवती अपने चाचा के साथ रहती थी और वह 21 दिसंबर से लापता थी। पुलिस ने बताया कि 30 दिसंबर को उसके चाचा को पता चला कि वह खेड़ा खलीलपुर गांव में है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके उपरांत पुलिस की एक टीम पीड़िता के परिवार के साथ मौके पर पहुंची और उसे बचाया। पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। युवती ने बताया कि उसे रामपुर की रहने वाली धनपति नामक महिला ने अगवा किया था। फिर महिला ने धर्मी नामक व्यक्ति और शकुंतला नामक महिला को युवती को बेच दिया। इसके बाद वे दोनों युवती को रेवाड़ी ले गए, जहां से उसे खेड़ा खलीलपुर गांव ले जाया गया।
महिला ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोहना सिटी पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच फिर से बर्फबारी…
2 hours ago