TDP in Modi Cabinet 3.0 : नई दिल्ली। शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। कई मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति रखा गया है। मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं TDP को भी दो अहम मंत्रालय सौंपे गए हैं।
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे राम मोहन नायडू मोदी कैबिनेट 3.0 में सबसे कम उम्र के मंत्री हैं। उन्होंने टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में भी काम किया और निवर्तमान लोकसभा में पार्टी के फ्लोर लीडर थे। टीडीपी सांसद राममोहन नायडू को नई मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है। बता दें कि पहले ये विभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास था लेकिन अब ये विभाग टीडीपी के खाते में गया है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को टेलीकॉम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं टीडीपी से दूसरे मंत्री, डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी को ग्रामीण विकास और संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है जिसने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी को हराया है। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना भी गठबंधन का हिस्सा है। एनडीए ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में 175 में से 164 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। एनडीए में टीडीपी ने 135, जनसेना ने 21 और भाजपा ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है।