नहीं रहे मसालों के शहंशाह धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कोरोना को दी थी मात | Dharmapala Gulati, the emperor of spices, died at the age of 98, was beheaded by Corona

नहीं रहे मसालों के शहंशाह धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कोरोना को दी थी मात

नहीं रहे मसालों के शहंशाह धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कोरोना को दी थी मात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: December 3, 2020 3:53 am IST

नई दिल्ली। मसालों के शहंशाह और MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है। 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। जानकारी के अनुसार धर्मपाल हाल ही में कोरोना को मात देकर ठीक हुए थे। आज सुबह करीब 5.38 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।

Read More News: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों और दो युवक मिले संदिग्ध अवस्था में

बता दें कि धर्मपाल गुलाटी विज्ञापन की दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टार और ‘महाशियां दी हट्टी’ (एमडीएच) के मालिक हैं। कभी तांगा चलाकर पेट भरने को मजबूर ये शख्स आज 2000 करोड़ रुपयों के बिजनेस ग्रुप का मालिक थे।

Read More News: ‘घोषित अपराधी’ करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने लिया बड़ा 

धर्मपाल गुलाटी एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ हैं। इतना ही नहीं, पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया लोक कला मार्ग का लोकार्पण, दादा-दादी नाना-नानी पार्क में पंथी, सुआ और राऊत नाच की झांकी

 
Flowers