नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ पर देशवासियों को बधाई दी और देश के विकास में पारसी समुदाय के योगदान की सराहना की।
नवरोज पारसी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में धनखड़ ने कहा, ‘‘पारसी नववर्ष नवरोज की शुरुआत के मुबारक अवसर पर मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’
उन्होंने कहा कि पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला, नवरोज भाईचारे और करुणा की भावना को दर्शाता है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि भारत में पारसी समुदाय के लोगों की संख्या कम है लेकिन उन्होंने राष्ट्र की प्रगति एवं विकास में अमूल्य योगदान दिया है। भारत के सांस्कृतिक तानेबाने में उनका एक बहुत ही विशेष स्थान है।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि नवरोज का त्योहार सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाये।
पारसी समुदाय देश की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है। यहां तक कि सरकार ने पारसी समुदाय की जनसंख्या में इजाफे के प्रोत्साहन के लिए जियो पारसी योजना भी चला रखी है।
भाषा
ब्रजेन्द्र प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)