लोग कहा करते थे कि ‘पुष्कर धामी’ मुख्यमंत्री बनेगा, भर आई मां की आंखें जब पता चला बेटा सीएम बनेगा

लोग कहा करते थे कि 'पुष्कर धामी' मुख्यमंत्री बनेगा, भर आई मां की आंखें जब पता चला बेटा सीएम बनेगा

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम घोषित होते ही यहां उनके परिजनों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई जिन्होंने ढोल नगाडे बजाकर जश्न मनाया और जमकर ठुमके भी लगाए । मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के कनालीछीना के रहने वाले धामी का पूरा जीवन उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में ही बीता है । उन्होंने यहीं अपनी शिक्षा ग्रहण की और छात्र राजनीति में प्रवेश किया।

Read More: 1 हजार हिंदुओं के धर्मांतरण मामले में विदेशी फंडिग की जांच जारी, ED ने 6 स्थानों पर मारे छापे, ISI की संलिप्तता के मिले हैं सबूत

उन्होंने यहीं से 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीते । वर्ष 2017 में एक बार फिर वह यहीं से दोबारा चुनाव जीते और विधायक बने । उन्होंने सरकार का हिस्सा बनकर भले ही काम नहीं किया हो लेकिन वह लंबे समय से संगठन के लिए कार्य करते रहे हैं । मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद धामी ने कहा कि कनालीछीना उनकी जन्मभूमि है और खटीमा कर्मभूमि।

Read More: निक्की बनकर नाबालिग को फंसाया, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर किया 

खटीमा के नगरा तराई गांव में भी ढोल नगाड़ों के बीच उनके समर्थक खूब थिरके । खुशी के आंसुओं के बीच उनकी मां बिशना देवी ने कहा कि उनसे लोग कहा करते थे कि पुष्कर मुख्यमंत्री बनेगा और देश में नाम रोशन करेगा । उन्होंने कहा, ‘आज वह दिन आ गया है और वह चाहती हैं कि पुष्कर लोगों के लिए अच्छा काम करे।’

Read More: जीपी सिंह के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 2 किलो सोना और 16 लाख रुपए बरामद, तीसरे दिन जारी है ACB, EOW की कार्रवाई

धामी की पत्नी गीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि वह हमेशा की तरह अपनी इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे और राज्य के लोगों की सेवा करेंगे।

Read More: Thank You Indore: उस इंदौरी जज्बे को सलाम, जो बना रहा नए-नए कीर्तिमान: सीएम शिवराज सिंह चौहान