डीजीपी ने लोहावट के वृत्ताधिकारी छाबा को निलंबित किया |

डीजीपी ने लोहावट के वृत्ताधिकारी छाबा को निलंबित किया

डीजीपी ने लोहावट के वृत्ताधिकारी छाबा को निलंबित किया

:   Modified Date:  October 5, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : October 5, 2024/4:21 pm IST

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने लोहावट के वृत्ताधिकारी शंकर लाल छाबा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार डीजीपी साहू ने शनिवार को वृत्ताधिकारी के निलंबन का आदेश जारी किया। इसके तहत फलोदी जिले के लोहावट में वृत्ताधिकारी (सीओ) के पद पर कार्यरत राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी शंकर लाल छाबा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

साहू ने बताया कि छाबा के विरुद्ध एक विभागीय जांच प्रस्तावित होने के संदर्भ में यह कार्रवाई की गई है। निलंबन काल के दौरान छाबा पुलिस मुख्यालय जयपुर से संबद्ध रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि जिले के देचू कस्बे में बलात्कार के एक आरोपी ने बृहस्पतिवार को थाने में हिरासत के दौरान कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। आरोपी के समुदाय के लोगों ने इस मौत को हत्या बताते हुए देचू थाने का घेराव किया था।

भाषा पृथ्वी दिलीप पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)