मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार की मुलाकात पर संजय राउत के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने भी सफाई दी है। फडणवीस ने कहा, ‘संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस पर चर्चा के लिए हम दोनों के बीच मीटिंग हुई थी। बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई।’
ये भी पढ़ें: आज जेडीयू में शामिल होंगे VRS लेने वाले पूर्व डीजीपी, विधानसभा चुनाव लड़ने की…
इससे पहले रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को देवेंद्र फडणवीस से मिला था। वह पूर्व सीएम हैं। इसके अलावा वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी भी हैं।’ उन्होंने कहा कि हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। सीएम उद्धव को इस बैठक के बारे में पता था।
ये भी पढ़ें: जसवंत सिंह उत्कृष्ट सांसद, महान प्रशासक और देशभक्त थे : आडवाणी
संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर सबसे पहले महाराष्ट्र बीजेपी ने सफाई दी थी। महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि इस मीटिंग का कोई भी राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू करना चाहते थे। बस इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।’ उपाध्ये ने कहा, ‘फडणवीस ने राउत को इस बात की जानकारी दी थी कि वह जब बिहार के चुनाव प्रचार से लौट आएंगे तब वह इंटरव्यू देंगे।’
Sanjay Raut ji wanted to take my interview for Shiv Sena’s newspaper Saamana. The meeting was held to discuss the same as I had put certain conditions, I wanted it to be published unedited. No political talks held in meeting: Devendra Fadnavis, Former Maharashtra CM & BJP leader https://t.co/AuRcCtSOXU pic.twitter.com/2BabKfCXAU
— ANI (@ANI) September 27, 2020
ये भी पढ़ें: ओडिशा में कोविड-19 के 3,922 नए मामले सामने आए, 14 और मरीजों की मौत
महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच संभवत: यह पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात मुंबई के एक होटल में हुई थी। शनिवार की हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।