Bengaluru-Mysuru Expressway to be built in Karnataka

आज इस राज्य को हजारों करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

Bengaluru-Mysuru Expressway to be built in Karnataka PM मोदी आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 07:11 AM IST
,
Published Date: March 12, 2023 7:11 am IST

Bengaluru-Mysuru Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 10 लेन वाले और 118 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगी। इस दौरान पीएम मोदी कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Read more: 70 दशक बाद बन रहा पंच राजयोग का ये अद्भुत संयोग, जल्द चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत 

इसका उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों में कनेक्टिवटी को बढ़ाना है, जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटन क्षमता में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुनर्विकसित होसपेटे जंक्शन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

Read more: सीएम की बड़ी सौगात, आज तेंदूपत्ता बोनस वितरण के साथ कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

Bengaluru-Mysuru Expressway : पीएमओ के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद लगभग सवा 3 बजे वे हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस साल पीएम मोदी का कर्नाटक का यह छठवां दौरा है। राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers