बेतिया: Devar Makes physical Relation With Bhabhi बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर अपनी विधवा भाभी को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बना लिया है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Devar Makes physical Relation With Bhabhi पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। चार वर्ष पूर्व सर्पदंश से उसके पति की मौत हो गई। वह पति के मौत के बाद पूरी तरह से टूट चुकी थी। ऐसे में उसके देवर ने सहारा दिया। परिवार के सदस्यों की भी रजामंदी थी। सभी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाएगी। शादी का झांसा देकर देवर ने उसका यौन शोषण किया।
इस बीच, तीन वर्ष पूर्व उसे रेलवे में नौकरी मिल हो गई। तो मैं शादी के लिए दबाव बना रही थी तो पहले पढ़ाई का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रहा था। जब नौकरी लग गई तो शादी करने पर टालमटोल करने लगा। अब वह दहेज लेकर दूसरी जगह शादी कर लिया है। फिर भी मैं चुप थी। मैं पुस्तैनी संपत्ति में हिस्सा मांग रही हूं तो सबों ने मिलकर मारपीट किया है। मामले में थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदनन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने खंगाली…
47 mins ago