पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब कमरे में देवर-भाभी मिले इस हाल में |Devar and Bhabhi commit suicide in Chitrakoot

पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब कमरे में देवर-भाभी मिले इस हाल में

पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब कमरे में देवर-भाभी मिले इस हाल में! Devar and Bhabhi commit suicide in Chitrakoot

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: September 7, 2021 5:37 pm IST

चित्रकूट: जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के कसहाई गांव में देवर और उसकी भाभी ने अपने ही घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस मंगलवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गयी। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कसहाई गांव में पुलिस ने मंगलवार सुबह सुखेन्द्र (38) को घर में फांसी से लटका पाया और उसकी भाभी गिरिजा देवी (42) का शव चारपाई पर पड़ा था।

Read More: तालिबान सरकार: मुल्ला हसन प्रस्तावित सरकार के प्रमुख होंगे, मुल्ला बरादर होंगे उप प्रमुख

उन्होंने बताया कि गिरिजा देवी के पति जगदेव की चार साल पहले मौत हो गयी थी। वह अपने पांच बच्चों समेत घर में अपने देवर सुखेन्द्र के साथ रहती थी। एसएचओ ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच पहले विवाद हुआ होगा, इसके बाद सुखेन्द्र ने फांसी लगा ली और गिरिजा ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।’

Read More: CGPSC में निकली 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 67000 रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

एक सवाल के जवाब में त्रिपाठी ने कहा, ‘ऐसा भी हो सकता है कि पहले सुखेन्द्र ने गला दबाकर गिरिजा की हत्या की हो और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की हो। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।’

 
Flowers