कांग्रेस के ‘झूठे प्रचार’ के बावजूद एलडीएफ ने उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया: विजयन |

कांग्रेस के ‘झूठे प्रचार’ के बावजूद एलडीएफ ने उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया: विजयन

कांग्रेस के ‘झूठे प्रचार’ के बावजूद एलडीएफ ने उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया: विजयन

:   Modified Date:  November 25, 2024 / 10:23 AM IST, Published Date : November 25, 2024/10:23 am IST

कोझिकोड (केरल), 25 नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की ओर से सरकार के खिलाफ ‘‘झूठा प्रचार’’ किए जाने और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सांप्रदायिक संगठनों से हाथ मिलाने के बावजूद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने राज्य में हुए उपचुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एलडीएफ ने चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र में उल्लेखनीय जीत दर्ज की, जबकि पलक्कड़ सीट कांग्रेस ने जीती। उन्होंने कहा कि हालांकि, पलक्कड़ में एलडीएफ अपना मत प्रतिशत बढ़ा सकता था।

विपक्षी मोर्चे पर कटाक्ष करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नीत यूडीएफ ने जोरदार प्रचार किया था कि उपचुनाव राज्य सरकार का मूल्यांकन होगा, लेकिन क्या हुआ।

विजयन ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूडीएफ ने चेलाक्कारा सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया और प्रचार के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र को सबसे ज्यादा महत्व दिया।

विजयन ने सवाल किया, ‘‘फिर, जब नतीजे जारी हुए हुए तो क्या हुआ?’’

उन्होंने विपक्षी मोर्चे पर आरोप लगाया कि पलक्कड़ और चेलाक्करा विधानसभा सीट और वायनाड लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनावों में एलडीएफ को हराने के लिए उसने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एपीडीआई) और जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों से हाथ मिलाया।

उन्होंने कहा कि अगर उपचुनाव के नतीजों का समग्र विश्लेषण किया जाए तो समझा जा सकता है कि राज्य के लोग वामपंथी सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की तुलना में यूडीएफ उम्मीदवार चेलाक्कारा में अपना मत प्रतिशत बरकरार नहीं रख पाया, लेकिन एलडीएफ उम्मीदवार उल्लेखनीय अंतर से अपनी जीत सुनिश्चित कर सकता था।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)