Home » Breaking-news » Departments were distributed among Modi's ministers, know which minister got which department
India News Today Live Update 10 June : दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है। बैठक प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हो रही है। नई कैबिनेट में शपथ लेने वाले मंत्री इस बैठक में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार से ही नरेन्द्र मोदी काम पर जुट गए हैं। पद ग्रहण करते ही पीएम ने साउथ ब्लॉक पहुंचकर लगातार पीएम पद का कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री पद संभालते ही पीएम मोदी ने पहला साइन किसान सम्मान निधी की फाइल पर किया । पीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के लिए काम करती रही है। हम लगातार किसान और खेती के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।
शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। कई मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति रखा गया है। नितिन गडकरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है। उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इनमें एक अजय टमटा और एक हर्ष मल्होत्रा शामिल होंगे।
दिल्ली
मल्लिकार्जुन खरगे से छग के कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात
PCC चीफ दीपक बैज और भूपेश बघेल ने की खरगे से मुलाकात
दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद खरगे ने कहा
हमनें तय किया कि हम सब मिलकर राज्य में कांग्रेस को पुनः मज़बूत करेंगे
कांग्रेस कार्यकर्ता अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे
कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के अधिकारों के प्रति सजग रहेंगे
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान.....
कृषि और किसान कल्याण का काम चल रहा है और ग्रामीण विकास के काम भी तेजी से जारी हैं सरकार नई नहीं है यह निरंतरता है 10 साल में भी बेहतर काम हुआ है और अपने संकल्प पत्र में हमने किसान कल्याण हो या रूरल डेवलपमेंट हो उसके बारे में अपना रोड मैप बना कर दिया है हैं इन्हीं कामों को आगे बढ़ाएंगे...
प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता, सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण है और इसलिए आज उन्होंने जो पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए किसान सम्मान निधि जारी करने के किए....
आज जो कैबिनेट ने फैसला लिया 3 करोड़ गरीबों के घर और बनाने का यह काम पहले से जारी है इन्हीं को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि कोई नया मंत्री आया तो... नया ही करेगा,काम में निरंतरता है यह निरंतरता जारी रहेगी...
भोपाल......
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभाग मिलते ही की बैठक....
एमपी भवन में विभागो के प्रमुख अधिकारियों के साथ पहली अनौपचारिक बैठक....
विभागो के प्रमुख विषयो पर सामान्य जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.....
बैठक में मनोज आहूजा
सचिव,कृषि मंत्रालय
शैलेंद्र सिंह सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय
मनोज जोशी सचिव, भूमि संसाधन विभाग और तेजस्वी नायक उपसचिव कृषि मंत्रालय मौजूद रहे....
शिवराज सिंह चौहान कल मंत्रालय जाकर पदभार ग्रहण करेंगे एवं बैठक लेंगे.
जबलपुर- आमसभा में बोले सीएम यादव
हम भाग्यशाली जो MP को मिले 6 केंद्रीय मंत्री
सभी मंत्रियों और प्रदेश की जनता को बधाई
MP में रोज़गार सृजन की दिशा में अब तेजी से बढ़ेगी सरकार
13 जून से जबलपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी एयरटैक्सी कि सुविधा
रीवा, सिंगरौली, भोपाल के लिए जबलपुर से शुरू होगी एयरटैक्सी
आयुष्मान कार्डधारकों को सरकार देगी एयरएम्बुलेंस की सुविधा
जबलपुर- CM ने 1389 करोड़ के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
गंगाजल संवर्धन अभियान में की संग्रामसागर तालाब की सफाई
आमसभा में बोले CM डॉ मोहन यादव
सरकारों को सामाजिक सरोकार से जुड़ने की ज़रूरत
पीएम मोदी ने जलाई सामाजिक सरोकारों की अलख
MP में जल संरक्षण के लिए 5 जून से 16 जून तक जलगंगा संवर्धन अभिया
चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री होंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/LKzAYDDbsY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
एच.डी. कुमारस्वामी भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री होंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/qJSDJdAZ9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया; उन्हें कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय भी दिया गया।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/3cbsJeQsgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
मनोहर लाल खट्टर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री तथा बिजली मंत्री होंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/5YoQJbFG2B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
मुरलीधर मोहोल अब सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हैं।
(फ़ाइल फ़ोटो) pic.twitter.com/Ol8jz2Acxq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
सुब्रह्मण्यम जयशंकर को विदेश मंत्रालय (MEA) का कार्यभार सौंपा गया है।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/TotQTbiPFv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
सुरेश गोपी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन राज्य मंत्री बने
(फ़ाइल फ़ोटो) pic.twitter.com/57sXqKgwNJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
मोदी के मंत्रियों को विभागों को वितरण किया गया। राज्य मंत्री तोखन साहू को केंद्रीय शहरीय विकास विभाग का जिम्मा मिला है।
शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया।
मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री तोखन साहू कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ रहेंगे। खट्टर को ऊर्जा के साथ शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है।
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम नेता कल्पना सोरेन के विधायक के रूप में शपथ लेने पर कहा, "कल्पना सोरेन बहुत ही समझदार, पढ़ी-लिखी महिला हैं। वह एक गृहिणी थीं, लेकिन जिस तरह से उनके पति को अपमानित किया गया, प्रताड़ित किया गया और जेल भेजा गया, उसके बाद वह अपने पति की जिम्मेदारी निभाने और लोगों की रक्षा करने के लिए बाहर आईं... वह गांडेय से चुनाव जीती हैं... आने वाले समय में झारखंड में फिर से हमारी सरकार बनेगी और वह पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी..."
#WATCH | Ranchi: On the swearing-in of JMM leader Kalpana Soren as MLA from Gandey assembly constituency, Jharkhand Health Minister Banna Gupta says, "Kalpana Soren is a very intelligent, educated woman. She was a housewife but after the way her husband was humiliated, tortured… pic.twitter.com/mbfB3367aW
— ANI (@ANI) June 10, 2024
इंदौर : शहर में रेव पार्टी सामने आने के बाद जिला कलेक्टर का बड़ा निर्णय
पब और बार पर नकेल कसने के लिए ली जाएगी AI की मदद
पब और बार बंद होने के समय का लिया जाएगा लाइव फीड
जिला प्रशासन एक हफ्ते में कंट्रोल रूम स्थापित कर शूरू करेगा निगरानी की प्रक्रिया
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आएगा अलर्ट का मैसेज
इंदौर : अनाज की कालाबाजारी करने वाले तीन कारोबारियों को कोर्ट ने भेजा जेल
आरोपी सतीश अग्रवाल, रामजी प्रसाद गुप्ता और सक्षम अग्रवाल को भेजा गया जेल
एक अन्य आरोपी अंकित तिवारी की पुलिस कर रही तलाश
15 और 16 मई को प्रशासन ने छापा मारकर अवैध रुप से चावल का पकड़ा था भंडारण
पीडीएस के चावल का किया जा रहा था अवैध कारोबार
प्रशासन की तरफ से बाणगंगा थाने में दर्ज करवाई गई थी एफआईआर
फरार व्यापारी की तलाश में जुटी है पुलिस
जबलपुर- CM डॉ मोहन यादव का रोड शो
पश्चिम विधानसभा के गढ़ा क्षेत्र में CM निकाल रहे रोड शो
रोड शो में PWD मंत्री राकेश सिंह भी शामिल
लोकसभा चुनाव में BJP की बड़ी जीत का जता रहे जनता का आभार
रायपुर- बलौदाबाजार हिंसा को लेकर बड़ी बैठक
CM हाउस में CM विष्णुदेव साय ले रहे बैठक
मुख्य सचिव और डीजीपी बैठक में मौजूद
गृहमंत्री विजय शर्मा दिल्ली से रायपुर रवाना
शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। कई मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति रखा गया है। नितिन गडकरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है। उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इनमें एक अजय टमटा और एक हर्ष मल्होत्रा शामिल होंगे।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहते हैं, "आज हुई कांग्रेस की बैठक में हमने प्रदेश की जनता का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है...आज इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने न केवल 5 लोकसभा सीटें जीती हैं, बल्कि पूरे भारत में अगर कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कहीं मिला है तो वह हरियाणा में है..."
लगातार दूसरी बार सिक्किम के सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रेम सिंह तमांग ने कहा, "मैं सिक्किम के लोगों को हमें प्रचंड बहुमत देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारी जीत का कारण यह है कि हमने 2019 में किए गए वादों को पूरा किया और राज्य में विकास कार्य किए। राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम 2025 में राज्य के 50 साल पूरे कर रहे हैं, मैं इस पर पीएम से बात करूंगा।"
#WATCH | After taking oath as Sikkim CM for the second consecutive time, Prem Singh Tamang says, "I thank the people of Sikkim for giving us a thumping majority. The reason behind our victory is that we fulfilled the promises made in 2019 and did development work in the state.… pic.twitter.com/6sBdSAj8C3
— ANI (@ANI) June 10, 2024
जबलपुर- CM डॉ मोहन यादव पहुंचे कलेक्टर दीपक सक्सेना के निवास
पुत्र के निधन से शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना
कुछ ही देर में जलगंगा संवर्धन अभियान में होंगे शामिल
गढ़ा क्षेत्र में रोड शो के बाद पहुंचेंगे संग्रामसागर
संग्रामसागर तालाब की सफाई अभियान में होंगे शामिल
1389 करोड़ रु के विकासकार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण।
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को मकान निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
भारत सरकार पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ मकान निर्माण के लिए सहायता प्रदान करने के लिए 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर रही है। पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान पूरे किए गए हैं।
पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी मकानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
It has been decided in the Union Cabinet meeting today to provide assistance to 3 crore additional rural and urban households for the construction of houses, to meet the housing requirements arising out of the increase in the number of eligible families.
Govt of India is… https://t.co/LDJ0ngjWpq
— ANI (@ANI) June 10, 2024
दिल्ली: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस विचारधारा वाली पार्टी, संघर्ष की पार्टी है ये कभी हार जीत की परवाह नहीं करती। सत्ता सर्वोपरि पार्टी के लिए नहीं है। हार-जीत होती रहती है निश्चित रूप से हार पीड़ा दायक होता है...प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने बहुत मेहनत किया है....कहीं-कहीं न चूक हुई है."
#WATCH दिल्ली: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस विचारधारा वाली पार्टी, संघर्ष की पार्टी है ये कभी हार जीत की परवाह नहीं करती। सत्ता सर्वोपरि पार्टी के लिए नहीं है। हार-जीत होती रहती है निश्चित रूप से हार पीड़ा दायक होता है...प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने बहुत मेहनत… pic.twitter.com/ZoSEhYInM6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 15 जून को ग्वालियर प्रवास प्रस्तावित,
“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत शहर की जल संरचना पर श्रमदान करने पहुँचेंगे।
चेन्नई | तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, "जिसने भी नई कमेटी बनाई है, उसे वहीं रहने दिया जाए। इस चुनाव में एआईएडीएमके की हार के लिए जो भी जिम्मेदार है, उससे सवाल उठना चाहिए। अगर एआईएडीएमके का विभाजित गुट एकजुट नहीं होता तो जीत कभी नहीं मिल पाती।"
Chennai | Former Tamil Nadu CM O Panneerselvam says, "Whoever started a new committee wherever they are let them live. Questions should be raised towards whoever is responsible for the defeat of the AIADMK in this election. If the split faction of AIADMK didn't unite achieving… pic.twitter.com/orOcOJkXSW
— ANI (@ANI) June 10, 2024
शिमला, हिमाचल प्रदेश: आईएमडी के वैज्ञानिक सुरिंदर पॉल ने कहा, "मौसम शुष्क है और तापमान सामान्य से ऊपर है...15 जून के बाद आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं...अगले 48 घंटों में मानसून महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में पहुंचेगा...आमतौर पर मानसून 20-22 जून तक हिमाचल प्रदेश पहुंचता है...अगर हालात अच्छे रहे तो मानसून के समय पर हिमाचल प्रदेश पहुंचने की उम्मीद है...मानसून का पूर्वानुमान सामान्य से ऊपर है...हिमाचल प्रदेश में अच्छी बारिश होगी..."
इंदौर : कोर्ट ने कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या करने वाले को दो आरोपियों को दी फांसी की सजा
मुख्य आरोपी ऋतिक और विक्रांत को हुई सजा
आरोपी ऋतिक मृतक का लगता था चचेरा भाई
कांग्रेसी नेता के 7 साल के बेटे का अपहरण कर मांगी गई थी 4 करोड़ की फिरौती
हत्या के 16 महीने बाद हुई सजा, 5 फरवरी 2023 को हुई थी घटना
पिगडंबर के कांग्रेस नेता जितेंद्र चौहान के 7 वर्षीय बेटे हर्ष चौहान की हुई थी हत्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम वो लोग नहीं हैं जिनका ऑफिस इतने बजे शुरू होता है और इतने बजे खत्म होता है। हम वो लोग नहीं हैं, हम समय से बंधे नहीं हैं, हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है, और हमारे प्रयासों का कोई मापदंड नहीं है। जो इससे परे हैं वो मेरी टीम हैं और देश उस टीम पर भरोसा करता है।”
दिल्ली: पीएमओ अधिकारियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, " 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है, एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है और मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और न मैं शक्ति आर्जित करने के लिए सोचता हूं। "
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...मैंने पहले भी कहा है कि AAP की मंत्री आतिशी मतबल झूठ बोलना, वे झूठ बोलती हैं। मैं उनसे तीन सवाल करता हूं, कल शाम को दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के अधिकारी मुनक नहर पर संयुक्त दौरा करके आए थे कि हरियाणा कितना पानी दे रहा है, दोनों की रिपोर्ट है कि हरियाणा पूरा पानी दे रहा है... जितना पानी नहर से बर्बाद हो रहा है वहां जो टैंकर लगाकर पानी चोरी हो रहा है वह आतिशी को मालूम है, उनके विधायकों को मालूम है, यह दिल्ली सरकार की साजिश है। इन्हें बस भ्रष्टाचार करना है... अब दिल्ली गर्मी से बेहाल है, ऐसे में ये झूठे प्रदर्शन कर अपनी बची हुई साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं..."
हैदराबाद (तेलंगाना): सीएम रेवंत रेड्डी ने रवींद्र भारती में सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत की।
विरुधुनगर, तमिलनाडु: कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा, "भाजपा 303 से बहुमत खो चुकी है और अब 234 पर आ गई है... कल उन्होंने(पीएम मोदी) शपथ तो ले ली है लेकिन इस सरकार का जीवन गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर करता है... फिर भी प्रधानमंत्री मोदी इस सरकार को अडानी और अंबानी के माध्यम से ही चलाएंगे... हम सभी को उम्मीद है कि जब बिहार विधानसभा चुनाव पूरे हो जाएंगे, तो दिल्ली(केंद्र) में सरकार बदल जाएगी और नई INDIA गठबंधन की सरकार बन सकेगी..."
रायपुर, झारखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, "बहुत संतुलित कैबिनेट है, बहुत ऊर्जावान, अनुभवी लोग हैं। वरिष्ठ और नए मंत्रियों को स्थान दिया गया है..."
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने रियासी आतंकी हमले पर कहा, "यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले भी मैंने कहा है कि जिन इलाकों को हमने पूरी तरह से आतंकवाद से आज़ाद किया था वहां फिर से आतंकवाद देखने को मिल रहा है, यही हाल पूंछ, राजौरी और अब रियासी में है... यहां जो उपराज्यपाल की हुकूमत है वह आंखें बंद करके चलते हैं, इन इलाकों में हालात खराब हुए लेकिन इन लोगों को थोड़ी भी फिक्र नहीं हुई... जो लोग यहां सामान्य स्थिति का दावा करते आए हैं उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। हम हमेशा से कहते आए हैं कि यहां हालात सामान्य नहीं है, हमने हमेशा कहा कि धारा 370 के कारण यहां बंदूक नहीं आई लेकिन भाजपा वाले दावा कर रहे थे कि धारा 370 के कारण यह है... इस बंदूक को खामोश करने के लिए एक बातचीत का माहौल बनाना होगा और इसके लिए दोनों देशों को भूमिका निभानी होगी..."
कैथल, हरियाणा: तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने कहा, "...ममता बनर्जी की ओर से हम यहां समर्थन जताने आए हैं। ममता बनर्जी एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने किसानों के लिए भी आंदोलन किया है... 2020 में जब बड़ा किसान आंदोलन चला उस समय हमारी पार्टी पहली पार्टी थी जिसने किसान नेताओं से बात की थी... हम हर समय किसान के साथ थे, हैं और रहेंगे... किसान की जो पीड़ा है वो अभी भी है... ये मुद्दे लगातार हम संसद में उठाएंगे..."
दिल्ली: रियासी आतंकी हमले पर झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, "यह बहुत ही दुखद घटना है जिसमें 10 नागरिकों की मृत्यु हुई... जिस इलाके में ये हमला हुआ है उसे शांत क्षेत्र माना जाता था... शायद केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर पर्दा रखे हुए है... भारत सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे साफ तौर पर बता दें कि इस समय जम्मू-कश्मीर की आंतरिक स्थिति क्या है।"
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है, भाजपा ने जो संकल्प पत्र दिया था उसे शत-प्रतिशत पूरा करने का काम करेंगे... NDA ने चुनाव लड़ा है, हमने कहा था NDA की सरकार बनेगी और NDA की सरकार बनी है..." रियासी आतंकी हमले पर उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, उपराज्यपाल ने कहा भी है कि दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी और इसी दिशा में काम भी चल रहा है।"
कंगना रनौत-CISF कांस्टेबल घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "वह गुस्सा था। उन्होंने (कंगना रनौत) पहले भी कुछ कहा था और लड़की (CISF कांस्टेबल) के दिल में इसे लेकर गुस्सा था। ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन इसके जवाब में, एक सार्वजनिक व्यक्ति - एक फिल्म स्टार और एक निर्वाचित सांसद होने के बावजूद - यह कहना कि पूरा पंजाब आतंकवादी है, गलत है..."
मुंबई: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने शिवसेना विधायकों के शिवसेना(UBT) में जाने की अटकलों पर कहा, "यह शिवसेना(UBT) द्वारा किया जा रहा दुष्प्रचार व अफवाह है, शिवसेना का एक भी विधायक UBT के संपर्क में नहीं है... शिवसेना के संदर्भ में मैं 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि कोई विधायक उधर जाने के लिए तैयार नहीं है। जो रोज़ ऐसी अफवाहें उड़ा रहे हैं उन्हें मैं चुनौती देता हूं कि किसी एक विधायक का नाम बताएं..."
उत्तर प्रदेश: आगरा अग्निशमन अधिकारी अमर सिंह ने कहा, "हमें लग रहा है कि किसी शरारती तत्व द्वारा यह आग लगाई गई है... हमने लगभग आग बुझा दी है... कोई जनहानि नहीं हुई है... कोई नुकसान नहीं हुआ है।"
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "देश के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनी है और PM मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, जिस तरह से 10 वर्षों से उन्होंने देश का विकास किया और 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मंत्र के साथ उन्होंने काम किया है, उनके नेतृत्व में देश में और तेजी से विकास होगा।"
मणिपुर के जिरीबाम में हिंसा | इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यधिक निंदनीय है। यह सीधे मुख्यमंत्री पर, यानी राज्य के लोगों पर हमला है। इसलिए, राज्य सरकार को कुछ करना होगा। इसलिए, मैं अपने सभी सहयोगियों से बात करूंगा और हम निर्णय लेंगे..."
आगरा, उत्तर प्रदेश: साई-का-तकिया क्रॉसिंग के पीछे झाड़ियों में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
केरल से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुरेश गोपी, जिन्होंने कल केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली, ने ट्वीट किया, "कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
दिल्ली: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "आज पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभाला है और पहला हस्ताक्षर किसानों को समर्पित करते हुए किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के खाते में लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरण करने का हस्ताक्षर किया है...हमारी सरकार संकल्प पत्र के आधार पर चलेगी। हम स्थिर सरकार देंगे।"
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने कहा, "मैं सबसे पहले पीएम मोदी को आभार प्रकट करना चाहता हूं। तो मुझे उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस विश्वास के साथ मेरा चयन हुआ है तो मैं 100% देकर पीएम मोदी के सपने को पूरा करने का काम करूंगा।"
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: DCP रवीना त्यागी ने कहा, "यहां प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं। अकबरनगर में ध्वस्तीकरण का अभियान चल रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। CCTV भी लगाए गए हैं...RAF की 2 कंपनी, सिविल पुलिस की फोर्स मौके पर मौजूद है..."
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: अकबरनगर क्षेत्र में कुकरैल नदी के किनारे बने मकानों को गिराने का अभियान शुरू हुआ।
भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय की कानूनी टीम ने 8 जून को RSS सदस्य शांतनु सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा। पत्र में लिखा है, "...आरोपों की प्रकृति बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि वे मेरे मुवक्किल द्वारा कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं। यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक है, जो अपने पेशेवर प्रोफ़ाइल के आधार पर एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं..."
अमित मालवीय ने कहा, "चूंकि कांग्रेस और इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपमानजनक पोस्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तीन दिन का नोटिस कल 11 जून को समाप्त हो रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।"
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा नेता राहुल सिन्हा के संबंधी RSS सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय घृणित गतिविधियों में लिप्त हैं। वह महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। सिर्फ 5 सितारा होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यालयों में भी। हम भाजपा से केवल यही चाहते हैं कि महिलाओं को न्याय मिले... हकीकत यह है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के 24 घंटे से भी कम समय में भाजपा के एक बहुत ही प्रमुख पदाधिकारी, इसके आईटी सेल के प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं... आज हम अमित मालवीय को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग करते हैं। यह एक अत्यंत प्रभावशाली पद है। यह शक्तिशाली पद है और इसकी कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती। कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती। जब तक उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जाता, न्याय नहीं हो सकता।"
केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल से मुलाकात की।
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद के. एल. शर्मा ने कहा, "कल कार्यकर्ता आभार समारोह है। अमेठी और रायबरेली के कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे। भुएमऊ में कल कार्यकर्ता शाम 3 बजे आएंगे। कार्यक्रम में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का संबोधन होगा... "
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद के. एल. शर्मा ने कहा, "कल कार्यकर्ता आभार समारोह है। अमेठी और रायबरेली के कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे। भुएमऊ में कल कार्यकर्ता शाम 3 बजे आएंगे। कार्यक्रम में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का संबोधन होगा... "
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र 'जीतू' पटवारी ने कहा, "मध्य-प्रदेश के मंत्रियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। मध्य-प्रदेश में जो अराजकता है उसमें केंद्र सरकार के सहयोग से जो मध्य-प्रदेश को जो मिलना चाहिए वो दिलवाने की कोशिश करें और यहां समृद्धि लाएं।"
मेयर की बैठक में कमीज उतार कर कांग्रेसी पार्षद ने दिया धरना.....
मेयर इन काउंसिल की बैठक के दौरान बिना कमीज धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद अनवर हुसैन....
वार्ड में विकास कार्य नहीं होने का लगाया आरोप.....
मौलाना अब्दुओ रऊफ वार्ड के कांग्रेसी पार्षद है अनवर हुसैन
दिल्ली: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "ये (NDA) लोग वही लोग हैं जिन्होंने बिहार का बंटवारा किया... ना बिहार का विकास हुआ, ना झारखंड का। यहां तक कि झारखंड अडानी और अंबानी के हाथों में चला गया...नीतीश कुमार को तीन चीजों पर बात करनी चाहिए थी। पहली, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले...दूसरी, जातिगत जनगणना और तीसरी, अग्निवीर योजना...बिहार की जनता कैबिनेट से ज्यादा महत्वपूर्ण है।"
#WATCH दिल्ली: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "ये (NDA) लोग वही लोग हैं जिन्होंने बिहार का बंटवारा किया... ना बिहार का विकास हुआ, ना झारखंड का। यहां तक कि झारखंड अडानी और अंबानी के हाथों में चला गया...नीतीश कुमार को तीन चीजों पर बात करनी चाहिए थी।… pic.twitter.com/DlRglp4D9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर...
PCC में दलित आदिवासियों के खिलाफ आपराधिक मामलों के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक शुरू...
जीतू पटवारी, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, विधायक फूल सिंह बरैया बैठक में मौजूद...
रियासी आतंकी हमले में शहीद तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय
रियासी आतंकी हमले में शहीद तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय pic.twitter.com/fNaCz9MR16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
जांजगीर-
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
घर के बगल में लोहे की पाइप में लगाई फांसी
फांसी लगाने का कारण अज्ञात
शिवरीनारायण के वार्ड 11 का मामला
पुलिस जांच में जुटी
इंदौर : सियासत में पोस्टर वार जारी
शहर कांग्रेस ने किया पोस्टर जारी, अबकी बार बैसाखी सरकार
केंद्र में एनडीए सरकार पर किया कटाक्ष
TDP JDU बीजेपी गठबंधन पर कांग्रेस ने किया पोस्टर जारी
शहर के चौराहों और ऑटो रिक्शा पर लगाए पोस्टर
400 पार के नारे को बताया कांग्रेस ने फेल
केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।
#WATCH केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। pic.twitter.com/b1FiJucDFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
ग्वालियर
नीट एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र,
मेडिकल स्टूडेंट्स ने ABVP के छात्रों के साथ मिलकर किया प्रदर्शन,
सैकड़ो की संख्या में मौजूद मेडिकल छात्र,
नीट एग्जाम के गड़बड़ी की सीबीआई से करना चाहते हैं जांच.
दिल्ली: रियासी आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद फैलाने की कोशिश की है...ये घटनाएं चिंता का विषय हैं...आतंकवादी मारे जाएंगे। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा...हमें अपनी सेनाओं पर भरोसा करना होगा....''
#WATCH दिल्ली: रियासी आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद फैलाने की कोशिश की है...ये घटनाएं चिंता का विषय हैं...आतंकवादी मारे जाएंगे। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा...हमें अपनी सेनाओं पर भरोसा करना होगा....'' pic.twitter.com/Dc8vY71m5t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "पहली बात तो ये कि ये मोदी 3.0 नहीं है, ये एनडीए 3.0 है.. अगर आप मोदी 3.0 कह रहे हैं तो आपको चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी पूछना चाहिए कि क्या वे इसे मोदी 3.0 कहेंगे या एनडीए 3.0 कहेंगे? पीएम मोदी को शायद इसका संदेश समझ आ जाए कि जो लोग नेहरू, गांधी परिवार या कांग्रेस पार्टी को गाली देते थे, उन्हें अब जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब पीएम मोदी भी ऐसा करने के लिए मजबूर हैं... जो अनुराग ठाकुर सबसे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम की बात करते थे, उन्हें ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है...''
#WATCH कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "पहली बात तो ये कि ये मोदी 3.0 नहीं है, ये एनडीए 3.0 है.. अगर आप मोदी 3.0 कह रहे हैं तो आपको चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी पूछना चाहिए कि क्या वे इसे मोदी 3.0 कहेंगे या एनडीए 3.0 कहेंगे? पीएम मोदी को शायद इसका संदेश समझ आ जाए कि जो… pic.twitter.com/wkFMMxqkyN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को… pic.twitter.com/EnFJJ5fgE0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
जबलपुर- NEET परीक्षा रिज़ल्ट मामला
आज नहीं सकी याचिका पर सुनवाई
HC ने 13 जून को तय की याचिका पर सुनवाई
याचिका में NEET परीक्षा रिज़ल्ट की उच्च स्तरीय जांच की है मांग।
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "दिल्ली में एक नई सरकार का गठन हुआ है और मैं प्रधानमंत्री को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस देश को शांति और लोगों की समृद्धि की दिशा में आगे ले जाएंगे, और चुनावी बयानबाजी भूल जाएंगे... मुझे उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा पर ध्यान दिया जाएगा और ऐसी कोई घटना दोबारा न हो, मैं राज्य के प्रत्येक व्यक्ति से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करूंगा कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो...''
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "दिल्ली में एक नई सरकार का गठन हुआ है और मैं प्रधानमंत्री को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस देश को शांति और लोगों की समृद्धि की दिशा में आगे ले जाएंगे, और चुनावी… pic.twitter.com/y7icYB6H7c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
भोपाल
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का बयान...
सीएम की आगामी बैठकों को लेकर बोले शैलेंद्र पटेल...
मध्यप्रदेश सरकार को बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल करना चाहिए...
सीएम जो बैठकें ले रहे हैं, उसमें यह कोशिश करें कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई खत्म हो...
किसानों को धान-गेहूं का समर्थन मूल्य, 450 का सिलेंडर, लाड़ली बहनों को 3 हजार दें नहीं तो हम आंदोलन करेंगे...
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने कहा, "मुझे इस देश की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं...प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश के विकास के बारे में सोचते हैं...प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश को विकसित करने के लिए काम करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने कहा, "मुझे इस देश की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं...प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश के विकास के बारे में सोचते हैं...प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश को विकसित करने के लिए काम… pic.twitter.com/YLK2bZrnP1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
दिल्ली: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "हमारा संकल्प लोकतंत्र और संविधान को बचाना है वो केवल लोकसभा चुनाव के परिणाम तक सीमित नहीं है। ये हमारे जीवन का एक संकल्प है। सदन आने वाले समय सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। जहां हम अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। सदन की गरिमा हम नई ऊंचाई तक लेकर जाएं यही हमारी कोशिश रहेगी।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "हमारा संकल्प लोकतंत्र और संविधान को बचाना है वो केवल लोकसभा चुनाव के परिणाम तक सीमित नहीं है। ये हमारे जीवन का एक संकल्प है। सदन आने वाले समय सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। जहां हम अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। सदन की गरिमा हम नई ऊंचाई तक… pic.twitter.com/YJ4mgLW0M2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
इंदौर
इंदौर में बजरंग दल का प्रदर्शन
गौ माता की रक्षा में हो रही चूक से नाराज हैं बजरंग दल के कार्यकर्ता
अक्रोषित कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव
कलेक्टर से मिलने की कर रहे हैं मांग
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "... देश की जिम्मेदारी फिर PM मोदी के हाथ में आई है। देश को विकसित बनाने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें मैं भी एक गिलहरी की भूमिका में रहूंगा ये मेरा सैभाग्य है। मैं PM मोदी का आभार प्रकट करता हूं। "
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "... देश की जिम्मेदारी फिर PM मोदी के हाथ में आई है। देश को विकसित बनाने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें मैं भी एक गिलहरी की भूमिका में रहूंगा ये मेरा सैभाग्य है। मैं PM मोदी का आभार प्रकट करता हूं। " https://t.co/clHSaTYF2l pic.twitter.com/cQtIedOnPV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
दिल्ली....
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की असम के मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट
दिल्ली प्रवास के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा से मुलाकाता...
दोनो मुख्यमंत्रियों के बीच पारस्परिक हितों से संबंधित विभिन्न विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा..
इंदौर: नाबालिग लड़की की शादी रोकी
15 साल की किशोरी की हो रही थी 27 साल के युवक से शादी
किशोरी की इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी गुजरात के युवक से दोस्ती
दोनो ने घर वालो पर दबाव डाला था शादी का
घर से भागने के दे रहे थे धमकी
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग में हो रही थी घर में ही शादी
बिना मूहर्त शादी करने से पकड़े गए परिजन
एमआईजी पुलिस, महिला एवं बाल विकास और बाल संरक्षण अधिकारी की टीम ने रोकी नाबालिग की शादी
किशोरी ने कही अपनी मर्जी से शादी करने की बात
पंडित ने कही लड़की के नाबालिग होने की नही थी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। pic.twitter.com/u5a2wTRwyM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
दिल्ली-
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से सीएम योगी की मुलाकात
चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मुलाकात
राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से भी करेंगे मुलाकात
मुरैना- PDS के चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
ट्रक से 30 टन चावल जब्त कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
ट्रक में चावल भरकर पंजाब के अंबाला ले जा रहा था
NH-44 सिकरौदा नहर पर सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई
चावल जब्त कर आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
दिल्ली
AAP का हरियाणा सरकार पर आरोप, दिल्ली के पानी को रोका
AAP राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने लगाया आरोप
हरियाणा की सरकार ने हिमाचल से आने वाला 135 क्यूसेक पानी रोका
हरियाणा की तरफ से दिल्ली को सप्लाई किए जाने वाले पानी में भी कटौती की
दिल्ली जलसंकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
सभी पक्षों को दाखिल करना है रिपोर्ट
दिल्ली में जल संकट गहराया
पानी के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगीं
धमतरी- छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री
नगरी इलाके में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश
बारिश से रिसगांव नदी में आई बाढ़
सोंढूर डैम के कैचमेंट एरिया ओडिशा में बारिश से आई बाढ़
गर्मी में सूख चुकी नदी में आई बाढ़ में फंसे रहे ग्रामीण
दिल्ली-
PMO पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री पद का कार्यभार करेंगे ग्रहण
थोड़ी देर में कार्यभार संभालेंगे पीएम मोदी
आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे पीएम मोदी
भोपाल
बिजली विभाग के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन...
राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन...
बिजली कर्मियों का सरकार को 30 जून तक का अल्टीमेटम...
संविदा नीति लागू नहीं की गई, तो जुलाई में होगा उग्र प्रदर्शन...
प्रदर्शन के दौरान बाधित बिजली व्यवस्थाओ के लिए सरकार होगी जिम्मेदार...
घोषणा के 11 महीने बाद भी संविदा नीति जारी नहीं करने से नाराज बिजली कर्मी...
तत्कालीन सीएम शिवराज ने पंचायत बुलाकर की थी संविदा नीति जारी करने की घोषणा...
इंदौर : नशे पर इंदौर पुलिस का लगातार एक्शन जारी...
नया सवेरा नई शुरुआत अभियान के तहत इंदौर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के
बायपास पर गांजे की डिलेवरी देने आए तीन गांजा तस्करों को दबिश देकर पुलिस ने पकड़ा..
तस्कर जिला धार के रहने वाले हैं.. धार जिले के ग्राम साला में गांजे की करते हैं खेती सप्लाई करने आते हैं इंदौर...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आज शाम सभी पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सभी विधायकों के साथ बैठक शाम 6 बजे और सभी सांसदों के साथ शाम 7 बजे वर्षा बंगले में होगी।
गरियाबंद-
दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात
पांडुका के खदराही बस्ती में घुसा हाथी
हाथी ने घर को पहुंचाया नुकसान
घर में मौजूद लोग बाल-बाल बचे
हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
महासमुंद जिले की ओर आगे बढ़ा हाथी
हाथी पर बनाए हुए है नजर वन विभाग
रायपुर ब्रेकिंग
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तोखन साहू को मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी ,
साथ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव , कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद थे ,
भिंड-
गांजा तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार
कार से 82 किलो गांजा किये जब्त
जब्त गांजे की कीमत 30 लाख रुपये
वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्रवाई
आरोपी छत्तीसगढ़ से लेकर आ रहे थे गांजा
गोहद चौराह पुलिस टीम की कार्रवाई
बिलासपुर सांसद तोखन साहू बनाए गए केंद्रीय मंत्री
मामले पर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा
तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाने से BJP को फायदा होगा
छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या सबसे ज्यादा
जनसंख्या अनुरूप BJP-कांग्रेस साहू समाज को महत्व दें
BJP-कांग्रेस सत्ता-संगठन में साहू समाज को महत्व दें
साहू समाज को जितना महत्व पार्टियां देंगी, उनको फायदा होगा
2018 में ताम्रध्वज साहू को CM मानकर साहू समाज वोट किया
2023 में अरुण साव को CM मानकर साहू समाज वोट किया
इंदौर
12 से 19 जून तक नहीं चलेगी नर्मदा एक्सप्रेस
13 से 20 जून तक नहीं चलेगी बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस
इंदौर से बिलासपुर तक रोज चलती है यह ट्रेन
बिलासपुर से काटनी तक लिया जा रहा है ब्लॉक
ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले के आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह को कोर्ट में किया जाएगा पेश....ED के प्रोडेक्शन वारंट पर आज होगी बहस....ED द्वारा दर्ज नई ECIR में गिरफ्तार कर लेगी कस्टोडियल रिमांड पर....
इंदौर : पुलिस ने देर रात मारा रेव पार्टी में छापा
रात 2 बजे तक पार्टी में 100 से अधिक युवक युवतियां नशा करते मिले
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रालामंडल क्षेत्र की फार्म हाउस पर आयोजित की गई थी पार्टी
एसीपी सिविल ड्रेस में खुद टोकन लेकर पहुंचें
मौके से होंडा सिटी कार में मिला 4 किलो गांजा
पार्टी में आए युवक युवतियों को बेचा जा रहा था नशा
जयपुर से बुलवाई गई थी पोल डांसर
पार्टी के आयोजक हुए फरार, पुलिस ने दर्ज किया आयोजको पर केस