Dengue patients increased in Delhi

दिल्ली में दोगुनी तेजी से बढ़े डेंगू और मलेरिया के मरीज, आंकड़ा पिछले छह साल में सबसे अधिक

Delhi News: दिल्ली में दोगुनी तेजी से बढ़े डेंगू और मलेरिया के मरीज, आंकड़ा पिछले छह साल में सबसे अधिक Dengue patients increased in Delhi

Edited By :   Modified Date:  July 31, 2023 / 02:06 PM IST, Published Date : July 31, 2023/2:06 pm IST

Dengue patients increased in Delhi दिल्ली में पिछले कुछ दिनों पहले भारी बारिश हुए थे जिससे बाढ़ जैसे स्थिती हो गई थी। दिल्ली के कुछ जगहों पर तो जलभराव भी हो गए थे। इस जलभराव के कारण अब डेंगू, मलेरिया के मामले दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा पिछले छह साल में सबसे अधिक है। वहीं मलेरिया के इस सप्ताह 11 मामले सामने आए।

Bhilai News: आई फ्लू के बाद अब डेंगू ने दी दस्तक, निगम ने स्वास्थ्य अमले को जारी किया अलर्ट

Dengue patients increased in Delhi दिल्ली में लगातार तीसरे हफ्ते चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया। राजधानी के कई हिस्सों में भारी जलभराव की स्थिति है जो मच्छरों के प्रजनन और बढ़ने के लिहाज से काफी उपयुक्त हो सकती है। ऐसे में आशंका है कि आने वाले महीनों में डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लोग मच्छरों के काटने से बचाव करें। साथ ही छोटे बच्चों का भी खास ध्यान रखा जाए और बचाव के लिए जरुरत पर मच्छरदानी का भी प्रयोग करें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें