कोलकाता। आज रात नौ बजे लाइट बंद कर दिया जलाने की पीएम मोदी कर अपील के खिलाफ अब प्रदर्शन शुरू हो गया है। कोलकाता में कांग्रेस पार्टी समर्थक आज रात को मोमबत्ती जलाने की PM अपील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनका कहना है कि हम लोग मोमबत्ती नहीं जलाएंगे। हम इसका विरोध करते हैं। हम क्यों जलाएं मोमबत्ती। इससे कोरोना से जुड़ी किसी समस्या का समाधान नहीं होता। हम प्रधानमंत्री की अपील को खारिज करते हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का संबोधन, कोविड – 19 पर देश को दे रहे संदेश, 5 अप्रैल को…
दरअसल, आज रात यानि रविवार को रात नौ बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने की पीएम मोदी ने अपील की है, साथ ही यह भी कहा है कि इस दौरान नौ मिनट तक के लिए अपने घरों में दरवाजे पर या बालकनी में दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट या टार्च से रोशनी करें।
ये भी पढ़ें: कोरोना के अंधकार को मिटाने आज दिया जलाकर एकता का संदेश देगा देश, पी…
इसका विरोध सबसे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किया था जो खुद बंगाल से आते हैं, उन्होने साफ कहा था कि न मै दिया जलाउंगा न ही लाइट बंद करूंगा इसके लिए चाहे मुझे देशद्रोही ही क्यों न करार दे दिया जाए।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का देशवासियों को संदेश, ‘रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 म…
इनके अलावा राहुल गांधी ने भी इसका विरोध किया है और कहा है कि ताली थाली बजाने या लाइट बंद करने दिया जलाने से कोरोना का समाधान नही निकल जाएगा, कोरोना के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो, और इसके लिए व्यवस्था की जाए।