Mallikarjun Kharge Latest Statement

Mallikarjun Kharge Latest Statement : ‘कुतुब मीनार, ताजमहल, चार मीनार भी तोड़ दो, क्योंकि ये सब मुसलमानों ने बनाए हैं..’ आखिर मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कहा ऐसा? जानें वजह

Mallikarjun Kharge Latest Statement : 'कुतुब मीनार, ताजमहल, चार मीनार भी तोड़ दो, क्योंकि ये सब मुसलमानों ने बनाए हैं..' आखिर मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कहा ऐसा |

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 08:20 AM IST
,
Published Date: December 2, 2024 8:20 am IST

नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge Latest Statement : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व पर देश की हर मस्जिद में सर्वेक्षण कराकर समाज को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा करके सत्तारूढ़ दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की सलाह की अवहेलना कर रहा है। यहां रामलीला मैदान में दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक संघ द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर इस तरह के सर्वेक्षणों की अनुमति देकर लोगों को एकजुट या सुरक्षित नहीं रहने देने का आरोप लगाया।

read more : Retirement Age Hike Latest Order : रिटायरमेंट की उम्र को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब इतने साल में सेवानिवृत्त होंगे कर्मचारी, आदेश जारी

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार या चार मीनार जैसी इमारतों को ध्वस्त करेंगे, जिनका निर्माण मुसलमानों ने कराया था? खरगे की टिप्पणी उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मद्देनजर आई है, जहां एक मस्जिद में यह पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा था कि क्या वर्षों पहले वहां कोई मंदिर था। कांग्रेस अध्यक्ष ने दलितों, अल्पसंख्यकों और ओबीसी से एकजुट रहने का आह्वान किया क्योंकि तभी वे संविधान, लोकतंत्र और अपने अधिकारों की रक्षा के अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया, “हमें हर कीमत पर एकजुट रहना होगा। मोदीजी इस एकता को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। समाज और यहां तक ​कि जातियों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।” उत्पीड़ितों के बीच एकता का आह्वान करते हुए खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी आम लोगों के खिलाफ हैं क्योंकि वह उनसे नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि “हमारी लड़ाई उस नफरत के खिलाफ है और इसीलिए राजनीतिक शक्ति महत्वपूर्ण है।

 

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “ (अदालत द्वारा) एक फैसला दिया गया, जिसने देश में भानुमती का पिटारा खोल दिया है। अब, मस्जिदों के नीचे मंदिर का पता लगाने के लिए हर जगह सर्वेक्षण हो रहे हैं। इस संबंध में आवाजें उठ रही हैं। लेकिन 2023 में, संघ नेता मोहन भागवत ने कहा था कि ‘हमारा उद्देश्य राम मंदिर बनाना था और हमें हर मस्जिद के नीचे शिवालय नहीं ढूंढना चाहिए’।

उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक स्थलों का चरित्र बनाए रखने के लिए 1991 में एक कानून बनाया गया था और पूछा कि भाजपा इसका उल्लंघन क्यों करने की कोशिश कर रही है। खरगे ने कहा, “ हम सब एक हैं और यही आप चाहते हैं। नरेन्द्र मोदी कहते हैं ‘एक हैं तो सेफ हैं’, लेकिन वह किसी को भी सुरक्षित नहीं रहने दे रहे हैं। सच तो यह है कि आप ही हमें बांट रहे हैं।

 

राज्यसभा के विपक्ष के नेता ने कहा, “आपके नेता कह रहे हैं कि अब जब राम मंदिर बन गया है तो हर मस्जिद में शिवालय ढूंढने की ज़रूरत नहीं है। मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री अमित) शाह अपने ही नेता की बात नहीं सुन रहे हैं, जिनके समर्थन से उन्हें सत्ता मिली है… मुझे लगता है कि मोहन भागवत सार्वजनिक रूप से कुछ बातें कहते हैं, लेकिन भाजपा नेताओं से कुछ नहीं कहते। इसलिए मुझे लगता है कि वे दोहरे चरित्र वाले हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers