totapari goat price in india: नई दिल्ली। बकरीद पर शहर में बकरों की आवक बढ़ गई है। दरअसल मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद के दिन बकरों की कुर्बानी देते हैं। यही कारण है दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बकरा बाजार इस समय गुलजार है। बकरीद पर वैसे तो कुछ खास पंजीकृत नस्लों के बकरे बड़ी संख्या में बिकते हैं। लेकिन बकरे की एक और नस्ल है जिसकी दिल्ली-एनसीआर में काफी मांग है।
वैसे मुस्लिम त्योहार की बात करें तो मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार को ईद-उल-अजहा के नाम से जाना जाता है। इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस बार यह त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के बकरा बाजार में खासी धूम दिख रही है। विशेषकर, तोतापरी बकरों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इन बकरों की नस्ल में ऐसा क्या खास है, यह इसकी कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है।
बकरा एक्सपर्ट्स राशिद और फारुख बताते हैं कि मेवात और आसपास के एरिया में तोतापरी बकरे पाले जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अन्य बकरों की तुलना में बेहद ज्यादा ऊंचे होते हैं। इनका वजन भी 100 किलो के आसपास होता है। साथ ही, इनकी नाक तोते की तरह उठी होती है और होंठ नीचे दबे होते हैं, जिस कारण उसे तोतापरी बकरा कहा जाता है। इसके अलावा, अलग-अलग रंग की वजह से तोतापरी बकरा अन्य बकरों की तुलना में और भी खूबसूरत लगता है। चूंकि बकरीद पर ज्यादा वजन वाले और खूबसूरत दिखने वाले बकरों की मांग अधिक रहती है, लिहाजा तोतापरी बकरा सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है।
totapari goat price in india: जानकार बताते हैं कि तोतापरी बकरे की शुरुआती कीमत एक लाख रुपए के आसपास होती है। अगर इस बकरे को अधिक खिलाया पिलाया जाता है, तो वजन 100 किलो से भी अधिक हो सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक कीमत होने के कारण छोटे शहरों की बजाए बड़े शहरों में इसकी डिमांड ज्यादा रहती है। विशेषकर, मुंबई और दिल्ली एनसीआर में इन तोतापरी बकरों की खास डिमांड है। उन्होंने बताया कि इस नस्ल के बकरे को तैयार करने की कवायद तीन चार महीने पहले ही शुरू हो चुकी थी और अब इनकी बिक्री भी तेजी से हो रही है।
थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के…
6 hours ago