नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) परिसीमन समिति ने सोमवार को केंद्र को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के वार्डों के परिसीमन पर अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय अब एक अधिसूचना जारी करेगा और परिसीमन की कवायद पूरी हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कदम से एमसीडी चुनावों का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। केंद्र सरकार राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे सकती है।
भाषा गोला संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)