दिल्ली की द्वारका अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया |

दिल्ली की द्वारका अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया

दिल्ली की द्वारका अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 01:49 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 1:49 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के द्वारका स्थित अदालत परिसर में बुधवार को बम की धमकी मिलने के बाद अदालत को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे पीसीआर को कॉल मिली जिसमें बताया गया कि द्वारका अदालत को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है।

उन्होंने बताया कि ईमेल मंगलवार रात करीब नौ बजे मिला था और अदालत के अधिकारियों ने बुधवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने कहा, ‘बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और हम गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)