दिल्ली में खराब श्रेणी में वायु गुणवत्ता |

दिल्ली में खराब श्रेणी में वायु गुणवत्ता

दिल्ली में खराब श्रेणी में वायु गुणवत्ता

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 09:43 AM IST, Published Date : October 13, 2024/9:43 am IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया।

उसने बताया कि दिल्ली में रविवार को दिन में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)