दिल्ली : युवा कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला |

दिल्ली : युवा कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला

दिल्ली : युवा कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 09:40 PM IST, Published Date : November 17, 2024/9:40 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने मणिपुर में जातीय हिंसा के विरोध में रविवार को यहां कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार से संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

आईवाईसी के कई कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां और बैनर लेकर मार्च किया।

प्रदर्शनकारियों ने रायसीना रोड पर स्थित आईवाईसी कार्यालय से मार्च निकाला। वे जंतर-मंतर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश-विदेश की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे।

उन्होंने सवाल किया कि जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री राज्य का दौरा क्यों नहीं कर सकते।

चिब ने कहा कि मई 2023 से मणिपुर अकल्पनीय पीड़ा, विभाजन और बढ़ती हिंसा का सामना कर रहा है, जिसने राज्य के लोगों के भविष्य को नष्ट कर दिया है।

उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार राज्य में हिंसा को रोकने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए।

पिछले साल मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)