नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर शव को द्वारका के नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हत्या की इस वारदात के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसने बताया कि बताया कि आरोपियों की पहचान जुबैर (27) और आसिफ (26) के रूप में हुई है, जिसमें से एक आसिफ का पीड़िता कोमल (22) के साथ प्रेम प्रसंग था।
पुलिस ने बताया कि आसिफ और जुबैर ने महिला के शव को पत्थर बांधकर नाले में फेंक दिया था।
इसने बताया कि महिला का 17 मार्च को शव बरामद किया गया जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि यह शव कोमल का था। कोमल 13 मार्च को सीमापुरी से लापता हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई और बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि कोमल एक कॉल सेंटर में काम करती थी जबकि आसिफ कैब चालक था।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)