दिल्ली: ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोबिंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया |

दिल्ली: ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोबिंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया

दिल्ली: ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोबिंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 01:00 AM IST
,
Published Date: January 7, 2025 1:00 am IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी दिल्ली स्थित ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया है। इस कॉलोनी में मुख्य रूप से 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ित रहते हैं।

पिछले वर्ष नवंबर में सक्सेना ने अधिकारियों को यहां के निवासियों के सुझाव के अनुसार ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलने का निर्देश दिया था।

उप राज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि पश्चिमी दिल्ली में दुखद घटना के बाद नामित ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी मां माता गुजरी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कॉलोनी का नाम यह इसलिए रखा गया क्योंकि वहां रहने वाले अधिकतर लोग 1984 में हुए नृशंस सिख विरोधी दंगों के दौरान मारे गए लोगों की विधवाएं थीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिजनों को नियुक्ति के प्रस्ताव भी वितरित किए गए, तथा इससे पहले भर्ती के लिए पात्रता में लंबे समय से लंबित छूट को भी मंजूरी दी गई।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers