Delhi Water Crisis: बूंद-बूंद को तरसे लोग...जल संकट को लेकर BJP ने निकाला विरोध मार्च, सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए नारे |

Delhi Water Crisis: बूंद-बूंद को तरसे लोग…जल संकट को लेकर BJP ने निकाला विरोध मार्च, सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए नारे

Delhi Water Crisis: बूंद-बूंद को तरसे लोग...जल संकट को लेकर BJP ने निकाला विरोध मार्च, सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए नारे

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2024 / 12:38 PM IST
,
Published Date: May 31, 2024 2:42 pm IST

दिल्ली। Delhi Water Crisis: दिल्ली में गर्मी के बीच अब लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड को कई इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। दिल्ली के कई इलाके में लोगों को खाली बाल्टियां लेकर पानी के टैंकर के पास खड़े देखा जा सकता है। यहां तक कि कुछ लोग टैंकर से पहले पानी लेने के लिए कतार भी तोड़ रहे हैं। इन सब के बीच दिल्ली सरकार ने कार धोने के लिए पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में लोग फूटपाथ पर टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए।

Read More: Saraipali News: तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हुए लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह 

वहीं पानी की किल्लत को देखते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के मध्य भाग में स्थित शहीदी पार्क से सचिवालय की ओर विरोध मार्च निकाला। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां ले रखी थी और उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए।

Read More: Babar Azam Record In T20I: बाबर आजम ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज, तोड़ सकते हैं कोहली का रिकॉर्ड 

कई मार्ग बंद

दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी कर यात्रियों से इस मार्ग पर जाने से बचने को कहा। वहीं सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा, “दिल्ली में बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर स्थित शहीदी पार्क के पास एक राजनीतिक पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, बीएसजेड मार्ग, आईपी मार्ग पर यातायात अधिक रहेगा और बीएसजेड मार्ग सुबह 11.15 बजे से दोपहर दो बजे के बीच यातायात के लिए बंद हो सकता है। बता दें कि कल यानी गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर लोगों ने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था ।

Read More: Assam Flood: भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति और हुई विकराल, दो लाख से अधिक लोग प्रभावित… 

मंत्री आतिशी ने लिखा पत्र

Delhi Water Crisis: वहीं अब दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल संकट के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखा है, “मैं आपसे अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि आप सुनिश्चित करें कि दिल्ली के लिए पानी का कुछ प्रावधान किया जाए, चाहे वह हरियाणा से हो या उत्तर प्रदेश से या किसी अन्य राज्य से जो पानी देने में सक्षम हो, ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी न हो। हम इस मुद्दे में आपके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं… यह जरूरी है कि हरियाणा राज्य तुरंत दिल्ली के हिस्से का पानी यमुना नदी में छोड़े ताकि पानी का स्तर 674.5 फीट के सामान्य स्तर पर आ जाए।”

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers