Delhi Waqf Board

Delhi Waqf Board: केजरीवाल के घर पहुंचे वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग, पूर्व सीएम के सामने रखी ये मांग, पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Delhi Waqf Board: केजरीवाल के घर पहुंचे वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग, पूर्व सीएम के सामने रखी ये मांग, पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 12:35 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 12:35 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Waqf Board राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कई इमाम संगठनों के लोग और वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हुए हैं और आप सरकार ने अपनी बकाया वेतन और राशि की मांग कर रहे हैं। यानी उनकी जो 17 महीने की सैलरी है वो अब तक नहीं मिल पाई है। जिसको लेकर आज वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग केजरीवाल के घर पहुंचकर अपनी वेतन की मांग कर रहे हैं।

Read More: Rashifal 26 December 2024 : आज इन राशियों का अच्छा गुजरेगा दिन.. जातकों की सारी इच्छाएं होगी पूर्ण, कारोबार में मिलेगी सफलता 

Delhi Waqf Board इमामों का कहना है कि वो इस मुद्दे से परेशान हैं और केजरीवाल से मुलाकाल करने पहुंचे, लेकिन उन्हें इसका समय नहीं दिया गया। उनका कहना है कि उन्हें मात्र ₹18,000 मासिक वेतन मिलता है, जो दिल्ली सरकार के मजदूरों से भी कम है। इमामों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदर्शन करेंगे।

Read More: Shamita Shetty: शमिता शेट्टी के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें 

बता दें कि इस मसले पर दिल्ली में मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों ने पहले भी समस्या सरकार के सामने रखी। सरकार की तरफ से 5-5 महीनों की तीन किश्त में कुछ इमामों की तनख्वाह को जारी किया गया था। लेकिन अभी भी तमाम इमाम ऐसे हैं जिन्हें सैलरी नहीं मिली है औ उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ Section

Delhi Waqf Board: इमाम और मुअज्जिन किस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं?

इमाम और मुअज्जिन अपनी 17 महीने की बकाया सैलरी और वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इमामों का वर्तमान मासिक वेतन कितना है?

इमामों का वर्तमान मासिक वेतन ₹18,000 है, जो उनके अनुसार मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।

क्या दिल्ली सरकार ने इमामों की सैलरी के मुद्दे पर कोई कदम उठाया है?

दिल्ली सरकार ने पहले 5-5 महीने की तीन किश्तों में कुछ इमामों की सैलरी जारी की थी, लेकिन अब भी कई इमामों को उनकी बकाया सैलरी नहीं मिली है।

इमामों ने अपनी मांगों को लेकर क्या चेतावनी दी है?

इमामों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमामों से मुलाकात की?

इमामों का कहना है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।