नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दो अधिवक्ताओं और एक न्यायिक अधिकारी को सोमवार को न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इनमें से दो दिल्ली उच्च न्यायालय में और एक उत्तराखंड उच्च न्यायालय में नियुक्त किये गए।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनकी नियुक्ति की घोषणा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की।
अधिवक्ताओं अजय दिगपॉल और हरीश वैद्यनाथन शंकर को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जबकि न्यायिक अधिकारी आशीष नैथानी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
पिछले साल अगस्त में उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दिगपॉल और शंकर के नामों की सिफारिश की थी। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए एक अन्य वकील श्वेताश्री मजूमदार के नाम की भी सिफारिश की थी। यह सिफारिश अभी भी सरकार के पास लंबित है।
दिसंबर 2024 में उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए नैथानी के नाम की सिफारिश की।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उड़ान ‘आईसी814’ के कैप्टन देवी शरण सेवानिवृत्त
22 mins ago