नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दो भाइयों को मजदूरी नहीं देने पर सहकर्मी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 55 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी मोनू (24) और योगेंद्र (33) को आनंद पर्वत इलाके से पकड़ा गया।
उसने बताया कि घटना 17 मार्च को तब प्रकाश में आई जब पुलिस को सराय रोहिल्ला की हरिजन बस्ती में रेल की पटरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव के बारे में सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि शव के सिर पर चोट के निशान थे और उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मलखान (31) के रूप में हुई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टीम ने आरोपियों को प्रेम नगर, आनंद पर्वत से ढूंढ निकाला, जहां वे किराए पर रहते थे।’’
उन्होंने बताया कि 18 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दोनों ने मलखान की हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मलखान के साथ पेंटर का काम करते थे और मजदूरी न मिलने से नाराज होकर दोनों ने मलखान पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)