दिल्ली: लोगों को ठगने के आरोप में ट्रैवल एजेंसी मालिक गिरफ्तार |

दिल्ली: लोगों को ठगने के आरोप में ट्रैवल एजेंसी मालिक गिरफ्तार

दिल्ली: लोगों को ठगने के आरोप में ट्रैवल एजेंसी मालिक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 04:42 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 4:42 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने विदेश यात्रा का पैकेज बुक करने के नाम पर लोगों से ठगी के आरोप में एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहिणी निवासी पंकज बजाज (36) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार बजाज कई महीनों से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम रखा गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एक ग्राहक से 3.25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में बजाज के खिलाफ राजौरी गार्डन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित ने हांगकांग के एक यात्रा पैकेज के लिए 15 जुलाई, 2023 को यह रकम चुकाई थी, लेकिन इसके बाद बजाज ने अपना ऑफिस बंद कर दिया और पैसे लेकर गायब हो गया।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम पिछले दो महीनों से बजाज की तलाश कर रही थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सिम कार्ड और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बजाज को रोहिणी सेक्टर 18 स्थित एक फ्लैट से बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान बजाज ने अपना अपराध स्वीकार किया। लालच में आकर उसने ग्राहकों को धोखा देना शुरू किया था और वह विदेशों के लिए यात्रा पैकेज बुक किए बिना ही लोगों से पैसे लेने लगा था। बजाज ने बताया कि उसने फरार होने से पहले अपनी धोखाधड़ी की योजनाओं के जरिए 50 लाख रुपए से ज्यादा जमा कर लिए थे। अन्य कई पीड़ितों ने भी बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।’’

अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers