नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली के सदर बाजार में सराय खलील के पास होली के दिन एक बैलगाड़ी से 10 लाख रुपये मूल्य के कृत्रिम आभूषण की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सारे कृत्रिम आभूषण एक किराये की दुकान से बरामद कर लिए गए हैं, जहां इन्हें छिपाया गया था । उन्होंने बताया कि अपराध में प्रयुक्त ‘मिनी ट्रक’ को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने होली की भीड़ के कारण कृत्रिम आभूषणों वाले 19 कार्टन से लदी बैलगाड़ी रात भर सराय खलील के पास खड़ी कर दी थी लेकिन अगली सुबह तक ये कार्टन गायब हो गए। सीसीटीवी से पता लगा कि चार लोग इन सामानों को चुराकर ‘मिनी ट्रक’ से ले गये थे।
पुलिस के अनुसार जांच के बाद 22 मार्च को संगम विहार में कथित प्राप्तकर्ता मोहम्मद हसमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी के कृत्रिम आभूषण भी उसकी दुकान से बरामद किए गए।
हसमुद्दीन के बयान के आधार पर पुलिस ने 23 मार्च को ओमकार और मोहम्मद फरमान का पता लगा लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास है, जिनके खिलाफ चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
भाषा यासिर राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)