नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) बाहरी दिल्ली में श्रद्धानंद कॉलोनी के पास रविवार को भलस्वा लैंडफिल का एक छोटा हिस्सा ढह गया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, घटना के संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा या दिल्ली पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली कि कुछ राजनीतिक दलों के नेता वहां गए थे। हम यह जांचने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो भी देख रहे हैं कि क्या कोई घटना हुई है? यहां तक कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को भी कोई कॉल नहीं आई। टीम पूरे मामले की जांच कर रही हैं।’’
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है, जब लैंडफिल का एक छोटा हिस्सा खिसक कर आस-पास के घरों पर गिर गया, लेकिन इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है।
इस बीच, कांग्रेस पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया और लैंडफिल के पास रहने वाले निवासियों से बातचीत की।
भाषा खारी दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)