दिल्ली। Delhi Shelter Home Deaths : राजधानी दिल्ली के रोहिणी में सरकार के शेल्टर होम आशा किरण में मानसिक रूप से बीमार 14 लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं अब इस पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने एसीएस राजस्व को मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
दरअसल, दिल्ली के आशा किरण होम में हुई मौत के मामले में मंत्री आतिशी ने कहा कि, ये मौतें कथित तौर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और कुपोषण की वजह से बताई जा रही है। इससे पता चलता है कि बच्चों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और इसकी गहन जांच की जानी चाहिए ताकि इन बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए ऐसे सभी केयर होम की स्थिति में सुधार करने के लिए पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कठोर कदम उठाए जा सकें।
बता दें कि इनमें मरने वालों की उम्र लगभग 20 से 30 के बीच बताई जा रही है। जिसमें बताया गया कि इन सभी मौत का कारण फेफड़ों में इंफेक्शन, टीबी और निमोनिया सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बताया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा संचालित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में दो शवों का पोस्टमॉर्टम होना बाकी है।
वहीं इस पूरे मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि हम रोहिणी के आशा किरण होम के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम भेज रहे हैं। यह टीम सभी संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करेगी और इन मौतों का कारण पता लगाने की कोशिश करेगी। हम दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे नाइट शेल्टर्स का भी ऑडिट कर रहे हैं।